नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ गया है. पानी पुस्ते तक पहुंच गया है. साथ ही बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. छह गांवों की एक हजार बीघे से अधिक फसल डूब गई है. जल स्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं. पूरे क्षेत्र में बाढ़ चौकियों से निगरानी रखी जा रही है. हालांकि प्रशासन ने बाढ़ का खतरा होने से इंकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ का खतरा नहीं है. जल स्तर घटना शुरू हो गया है.
पहाड़ों पर बारिश के बाद हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 2.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसका असर सोमवार को जेवर में देखने को मिला. रविवार रात से अचानक जेवर में यमुना का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया था. सोमवार सुबह पानी पुस्ता तक पहुंच गया था. जल स्तर बढ़ने से जेवर के झुप्पा, छातंगा, पूरननगर, शमशम नगर, कानीगढ़ी और गोविंदगढ़ गांव में किसानों की फसल डूब गई. साथ ही यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. दिन भर ग्रामीण यमुना के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही प्रशासन से भी पल-पल की जानकारी लेने में जुटे रहे. विद्युत विभाग ने डूब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. वहीं एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं.