ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में यमुना का जल स्तर बढ़ने से जेवर के छह गांवों की फसल डूबी - यमुना नदी का जल स्तर

ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से छह गांवों की एक हजार बीघे से अधिक फसल डूब गई है. विद्युत विभाग ने डूब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है.

noida update news
यमुना नदी का जल स्तर बढ़ा
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ गया है. पानी पुस्ते तक पहुंच गया है. साथ ही बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. छह गांवों की एक हजार बीघे से अधिक फसल डूब गई है. जल स्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं. पूरे क्षेत्र में बाढ़ चौकियों से निगरानी रखी जा रही है. हालांकि प्रशासन ने बाढ़ का खतरा होने से इंकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ का खतरा नहीं है. जल स्तर घटना शुरू हो गया है.

पहाड़ों पर बारिश के बाद हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 2.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसका असर सोमवार को जेवर में देखने को मिला. रविवार रात से अचानक जेवर में यमुना का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया था. सोमवार सुबह पानी पुस्ता तक पहुंच गया था. जल स्तर बढ़ने से जेवर के झुप्पा, छातंगा, पूरननगर, शमशम नगर, कानीगढ़ी और गोविंदगढ़ गांव में किसानों की फसल डूब गई. साथ ही यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. दिन भर ग्रामीण यमुना के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही प्रशासन से भी पल-पल की जानकारी लेने में जुटे रहे. विद्युत विभाग ने डूब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. वहीं एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं.

यमुना नदी का जल स्तर बढ़ा
पानी का स्तर बढ़ा तो झुप्पा, छातंगा, छातंगा खुर्द, गोविन्दगढ़, कानीगढ़ी, शामशमनगर, महेंदीपुर खादर, महेंदीपुर बांगर, सिरौली खादर, सिरौली बांगर, अगरपुर पलाका, फलैदा बांगर, फलैदा खादर, अनवरगढ़ खादर, जेवर खादर, जेवर बांगर, रामपुर खादर , रामपुर बांगर, करौली खादर, करौली बांगर, सिरसा, माछीपुर खादर, मांछीपुर बांगर, मेवला गोपालगढ़ सहित कुल 25 गांव बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ गया है. पानी पुस्ते तक पहुंच गया है. साथ ही बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. छह गांवों की एक हजार बीघे से अधिक फसल डूब गई है. जल स्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं. पूरे क्षेत्र में बाढ़ चौकियों से निगरानी रखी जा रही है. हालांकि प्रशासन ने बाढ़ का खतरा होने से इंकार किया है. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ का खतरा नहीं है. जल स्तर घटना शुरू हो गया है.

पहाड़ों पर बारिश के बाद हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 2.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसका असर सोमवार को जेवर में देखने को मिला. रविवार रात से अचानक जेवर में यमुना का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया था. सोमवार सुबह पानी पुस्ता तक पहुंच गया था. जल स्तर बढ़ने से जेवर के झुप्पा, छातंगा, पूरननगर, शमशम नगर, कानीगढ़ी और गोविंदगढ़ गांव में किसानों की फसल डूब गई. साथ ही यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. दिन भर ग्रामीण यमुना के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही प्रशासन से भी पल-पल की जानकारी लेने में जुटे रहे. विद्युत विभाग ने डूब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. वहीं एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं.

यमुना नदी का जल स्तर बढ़ा
पानी का स्तर बढ़ा तो झुप्पा, छातंगा, छातंगा खुर्द, गोविन्दगढ़, कानीगढ़ी, शामशमनगर, महेंदीपुर खादर, महेंदीपुर बांगर, सिरौली खादर, सिरौली बांगर, अगरपुर पलाका, फलैदा बांगर, फलैदा खादर, अनवरगढ़ खादर, जेवर खादर, जेवर बांगर, रामपुर खादर , रामपुर बांगर, करौली खादर, करौली बांगर, सिरसा, माछीपुर खादर, मांछीपुर बांगर, मेवला गोपालगढ़ सहित कुल 25 गांव बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.