नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस(Noida police) के साथ मुठभेड़(Police encounter) में एक बदमाश घायल हो गया है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. बदमाश की पहचान सद्दाम पुत्र इस्लाम निवासी मोती कॉलोनी, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है.
मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी, नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 58 में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगा. पुलिस द्वारा घेराबंदी शुरू की गई और थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थिति छोटा डी पार्क के पास पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई(Police encounter) की गई. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया. जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस, छोटा डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी. एक बाइक सवार पर संदेह होने पर उसे रूकने का इशारा किया गया. रुकने की बजाय बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और छोटा डी पार्क और एनआईबी चौके के बीच पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ा.
ये भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार
बदमाश के कब्जे से शुक्रवार को लूटा गया मोबाइल फोन, चोरी की स्पलैण्डर मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है. उस पर विभिन्न थानों में लूट, चोरी व अन्य अपराधों से सम्बन्धित लगभग 15 मुकदमें दर्ज हैं. बदमाश के आपराधिक इतिहास जानकारी जुटाई जा रही है.