नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2014 के तहत गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. अपराध किसी भी तरह का हो, उसमें न्यायालय निशुल्क सेवा देते हुए पीड़ित को कम समय के अंदर न्याय दिलाने का काम करेगा. यह योजना अमृत महोत्सव के दौरान शुरू की गई है.
आजादी के अमृत महोत्सव में न्यायालय खुद लोगों के द्वार पहुंचने का काम कर रहा है. इसमें गरीबों और मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए न्यायालय जगह-जगह जागरुकता अभियान चला रहा है. जिन लोगों को न्याय और न्यायालय की प्रक्रिया के बारे में आधी अधूरी जानकारी है, उन्हें पूरी जानकारी देने का काम किया जा रहा है.
इसके साथ ही न्यायालय द्वारा लोगों को जागरूक करने का भी काम अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है. जिसमें ब्लॉक, तहसील स्तर पर कार्य चल रहा है. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गौतमबुद्ध नगर ने ये अभियान चलाया है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: कोर्ट बंद तो पुलिस की सेवा में लगे वकील साहब
इस अभियान के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन अशोक कुमार सप्तम ने कहा कि जिला न्यायालय द्वारा महिलाओं से जुड़े अपराध, साइबर से जुड़े अपराध, मजदूरों से जुड़े अपराध के साथ ही अन्य अपराधों में लोगों को समय पर और सही न्याय मिले, इसके लिए यह अभियान चलाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप