नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 39 CMO कार्यालय में मेरठ कोरोना वैक्सीन डोज पहुंच गई है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे. पुलिसकर्मियों की देखरेख में कोरोना वैक्सीन DVC (डिस्कट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर) में रखवा दी गई है. 28840 डोज की पहली खेप नोएडा पहुंची है. 16 जनवरी को 6 सेंटर चिह्नित किए गए हैं, जहां प्रत्येक सेंटर में 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिले में तकरीबन 24 हजार स्वास्थ्यकर्मी हैं.
सील बंद वैन में पहुंचे कोरोना डोज
गौतमबुद्ध नगर CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि मेरठ से वैक्सिंग नोएडा पहुंच गई है. कोविशील्ड नाम की वैक्सीनेशन सीएमओ कार्यालय पहुंची है. जनपद में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. 28840 डोज नोएडा पहुंची है. सील बंद वैन में कोरोना वैक्सीन नोएडा पहुंची है. यहां पर सील खोलने के बाद डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन रखी गई है.
6 सेंटर में शनिवार को टीकाकरण
पहले चरण में छह सेंटर को चिह्नित किया गया है, जहां पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. शनिवार को 6 सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, शारदा इंस्टीट्यूट, चाइल्ड PGI, कैलाश, बिसरख, CHC भंगेल में टीकाकरण किया जाएगा.
![corona vaccine first batch arrived in noida cmo office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-corona-vaccine-noida-vis-7202503_14012021161245_1401f_01669_237.jpg)
छावनी में तब्दील हुआ CMO कार्यालय
सीएमओ कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन की निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा. उसके बाद आम जनता का टीकाकरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट के जरिए लाई गई कोरोना वैक्सीन की खेप