नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद वासियों को कोरोना के कहर से अब धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है. यूपी की आर्थिक राजधानी गौतमबुद्ध नगर में तकरीबन 4 हजार लोगों की टेस्टिंग रोजाना की जा रही है. कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रभावी रूप से काम किया जा रहा है. जिले में तकरीबन 1 लाख 55 हजार से ज्यादा टेस्टिंग की जा चुकी है. रिकवरी रेट 99.35 (ठीक होने वाले मरीजों) फीसद है.
- गौतमबुद्ध नगर में 1 लाख 55 हजार से ज्यादा टेस्टिंग
- 3-4 हजार लोगों की रोजाना टेस्टिंग की जा रही है
- स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कर रही सर्वे
- गौतमबुद्ध नगर में क्योर रेट 85 प्रतिशत से ज्यादा
- मृत्युदर के मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला देश के सबसे कम मृत्युदर वालों जिले में शामिल
- गौतमबुद्ध नगर ज़िले में मृत्युदर दर 0.65 फीसद
- जिले में रिकवरी रेट 99.35 (ठीक होने वाले मरीजों का आकंड़ा) फीसद
- जिले में 12 हैल्थकैंप संचालित, सभी CHC और PHC में लगे हैल्थकैंप
- औद्योगिक इकाइयों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए, अगर कोई कोरोना संक्रमित औद्योगिक इकाई में मिलता है तो उसे महज 24 से 48 घंटे का कंटेनमेंट जोन बनाया जाता और इस दौरान औद्योगिक इकाई का सैनिटाइजेशन काम किया जाता, ऐसे में औद्योगिक इकाइयों का काम भी प्रभावित नहीं होता.
स्वनियमन से हुए संभव
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनता का धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि स्वनियमन यानी सेल्फ रेगुलेशन की बदौलत कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाबी मिल रही है. ऐसे ही जनता का सहयोग जारी रहा तो कोरोना कि जंग जल्दी जीत जाएंगे.