ETV Bharat / city

त्योहारों का दौर शुरू, ग्राहकों के आने की उम्मीद में खुल रहीं दुकानें

आने वाले दिनों में लगातार त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम नोएडा के सेक्टर 27 स्थित इंदिरा मार्केट पहुंची. इस दौरान टीम ने दुकानदारों से कोविड का क्या प्रभाव उनकी दुकानदारी पर पड़ा, इसको लेकर बातचीत की.

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 2:06 PM IST

corona effect on festivals
कोविड का दुकानदारी पर असर.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी का असर लोगों पर सबसे ज्यादा तब पड़ा जब lockdown का दौर रहा. लॉकडाउन के दौर खत्म होने के बाद शासन और प्रशासन द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. इस बीच जो भी त्योहार पड़े वह लोगों के लिए सिर्फ एक खानापूर्ति के त्योहार बनकर रह गए. वहीं अब आने वाले दिनों में लगातार त्योहारों का दौर है और इस दौर में कोरोनावायरस उन दुकानदारों पर कितना हावी रहेगा जो महीनों बाद अपनी दुकानें खोले हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन द्वारा दी गई छूट में ग्राहक आएंगे और उनकी दुकान से लेकर उनका खर्चा निकलेगा और कुछ आमदनी होगी. वहीं अभी तक की स्थिति यह है कि दुकानों में इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे हैं, जिसके चलते दुकानदार फिलहाल मायूस दिख रहे हैं, लेकिन उम्मीद लेकर दुकान खोलने का काम कर रहे कि आने वाले दिनों में ग्राहक जरूर आएंगे. यह हाल है नोएडा के सेक्टर 27 स्थित इंदिरा मार्केट का.

कोविड का दुकानदारी पर असर.
आगामी त्योहारों पर कितना हावी होगा कोरोना वायरस!आने वाले दिनों में लगातार त्योहारों का दौर चलेगा और कोविड-19 महामारी का प्रकोप का भी दौर चल रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम नोएडा के सेक्टर 27 स्थित इंदिरा मार्केट पहुंची और वहां के दुकानदारों से जानना चाहा कि कोरोना वायरस का त्योहारों पर कितना हावी रहेगा, तो दुकान संचालकों का कहना है कि बीते दिनों में किसी तरह से खर्च निकला है, पर आने वाले दिनों में पड़ने वाले त्योहार को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि ग्राहक जरूर आएंगे.

दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों का आना शुरू हुआ है, जिसे देखकर यह आस जग रही है कि दीपावली, दशहरा सहित अन्य पड़ने वाले त्योहारों पर लोग घरों से निकलकर खरीदारी करने जरूर आएंगे, जिससे हमारी आमदनी होगी. दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल की स्थिति यही है कि फिर दुकान के किराए से लेकर कर्मचारियों का वेतन देना भी भारी पड़ गया है और खुद का भी खर्च चलाना मुश्किल हो गया है, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

सेक्टर 27 की इंद्रा मार्केट

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 27 स्थित इंदिरा मार्केट वह मार्केट है, जहां हर वर्ग के लोग खरीदारी करने आते हैं. सोने-चांदी से लेकर कपड़े और जूते-चप्पल से लेकर साड़ियों और घर के जरूरत का सामान यहां पर आसानी से मिल जाता है. कहा यह जाता है कि नोएडा में कहीं कोई सामान न मिले तो इंदिरा मार्केट में जरूर मिलेगा. यह वह मार्केट है. यह मार्केट बाहर से देखने में भले ही छोटा है, पर अंदर काफी बड़ा मार्केट है और जिस गली में जाइए, वहीं पर आपको किसी न किसी चीज की दुकान जरूर मिल जाएगी. इस मार्केट को नोएडा में रहने वाला हर कोई बेहतर तरीके से जानता है.


दुकानदारों का कहना

त्योहारों पर कोरोना वायरस कितना हावी रहेगा, इस संबंध में दुकानदारों का कहना है कि उम्मीद पर दुनिया टिकी हुई है और उम्मीद लगाई जा रही है कि त्योहारों पर ग्राहक सामान खरीदने जरूर निकलेंगे, भले ही वह कोरोनावायरस से बचाव के लिए तमाम प्रिकॉशन लेकर निकले पर खरीदारी जरूर करेंगे और त्योहार मनाएंगे. ग्राहकों के आने की उम्मीद को लेकर प्रतिदिन दुकान खोली जा रही हैं और उम्मीद है कि ग्राहक जरूर आएंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी का असर लोगों पर सबसे ज्यादा तब पड़ा जब lockdown का दौर रहा. लॉकडाउन के दौर खत्म होने के बाद शासन और प्रशासन द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. इस बीच जो भी त्योहार पड़े वह लोगों के लिए सिर्फ एक खानापूर्ति के त्योहार बनकर रह गए. वहीं अब आने वाले दिनों में लगातार त्योहारों का दौर है और इस दौर में कोरोनावायरस उन दुकानदारों पर कितना हावी रहेगा जो महीनों बाद अपनी दुकानें खोले हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन द्वारा दी गई छूट में ग्राहक आएंगे और उनकी दुकान से लेकर उनका खर्चा निकलेगा और कुछ आमदनी होगी. वहीं अभी तक की स्थिति यह है कि दुकानों में इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे हैं, जिसके चलते दुकानदार फिलहाल मायूस दिख रहे हैं, लेकिन उम्मीद लेकर दुकान खोलने का काम कर रहे कि आने वाले दिनों में ग्राहक जरूर आएंगे. यह हाल है नोएडा के सेक्टर 27 स्थित इंदिरा मार्केट का.

कोविड का दुकानदारी पर असर.
आगामी त्योहारों पर कितना हावी होगा कोरोना वायरस!आने वाले दिनों में लगातार त्योहारों का दौर चलेगा और कोविड-19 महामारी का प्रकोप का भी दौर चल रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम नोएडा के सेक्टर 27 स्थित इंदिरा मार्केट पहुंची और वहां के दुकानदारों से जानना चाहा कि कोरोना वायरस का त्योहारों पर कितना हावी रहेगा, तो दुकान संचालकों का कहना है कि बीते दिनों में किसी तरह से खर्च निकला है, पर आने वाले दिनों में पड़ने वाले त्योहार को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि ग्राहक जरूर आएंगे.

दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों का आना शुरू हुआ है, जिसे देखकर यह आस जग रही है कि दीपावली, दशहरा सहित अन्य पड़ने वाले त्योहारों पर लोग घरों से निकलकर खरीदारी करने जरूर आएंगे, जिससे हमारी आमदनी होगी. दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल की स्थिति यही है कि फिर दुकान के किराए से लेकर कर्मचारियों का वेतन देना भी भारी पड़ गया है और खुद का भी खर्च चलाना मुश्किल हो गया है, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

सेक्टर 27 की इंद्रा मार्केट

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 27 स्थित इंदिरा मार्केट वह मार्केट है, जहां हर वर्ग के लोग खरीदारी करने आते हैं. सोने-चांदी से लेकर कपड़े और जूते-चप्पल से लेकर साड़ियों और घर के जरूरत का सामान यहां पर आसानी से मिल जाता है. कहा यह जाता है कि नोएडा में कहीं कोई सामान न मिले तो इंदिरा मार्केट में जरूर मिलेगा. यह वह मार्केट है. यह मार्केट बाहर से देखने में भले ही छोटा है, पर अंदर काफी बड़ा मार्केट है और जिस गली में जाइए, वहीं पर आपको किसी न किसी चीज की दुकान जरूर मिल जाएगी. इस मार्केट को नोएडा में रहने वाला हर कोई बेहतर तरीके से जानता है.


दुकानदारों का कहना

त्योहारों पर कोरोना वायरस कितना हावी रहेगा, इस संबंध में दुकानदारों का कहना है कि उम्मीद पर दुनिया टिकी हुई है और उम्मीद लगाई जा रही है कि त्योहारों पर ग्राहक सामान खरीदने जरूर निकलेंगे, भले ही वह कोरोनावायरस से बचाव के लिए तमाम प्रिकॉशन लेकर निकले पर खरीदारी जरूर करेंगे और त्योहार मनाएंगे. ग्राहकों के आने की उम्मीद को लेकर प्रतिदिन दुकान खोली जा रही हैं और उम्मीद है कि ग्राहक जरूर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.