नई दिल्ली/नोएडाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद गौतमबुद्ध नगर नगर जिला अधिकारी ने बेड्स अवेलेबिलिटी पोर्टल की शुरुआत की है. यह ऑनलाइन डैशबोर्ड जिले के कोविड-19 अस्पतालों में खाली बिस्तरों की रियल टाइम जानकारी मुहैया कराएगा. व्यवहार और उनके परिजन अस्पतालों की मौजूदा हालत से अवगत हो सकेंगे उन्हें अपनी वेटिंग के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी. पिछले 3 दिनों से जिला प्रशासन ऑनलाइन डैशबोर्ड पर काम कर रहा था.
ऐसे जाने जिले में बेड्स की स्थिति
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस पोर्टल को तैयार किया है. जिसका यूआरएल https://gbncovidtracker.in/ पर कोविड-19 अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में लाइव जानकारी शहरवासियों को प्राप्त कराएगा. जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों बेड्स की मौजूदा स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे. लाइव ट्रैकर पोर्टल में अलग-अलग श्रेणी में अस्पतालों की सूची है वही वेंटीलेटर/आईसीयू, ऑक्सीजन और सामान्य दूसरों का भी पूरा विवरण उपलब्ध कराया गया है.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: पिछले 24 घंटे में मिले 1,478 कोरोना संक्रमित, 11 की मौत
मौजूदा स्थिति
कोविड ट्रैकर के मुताबिक जिले में आईसीयू वेंटीलेटर बेड की संख्या 809, ऑक्सीजन बेड्स की संख्या 1740 और नॉर्मल बेड की संख्या 1106 है. आईसीयू/ वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड पूरी तरीके से भरे हुए हैं, वह नॉर्मल बेड 386 भरे और 720 खाली हैं.