नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री अमारा सोसाइटी(Greater Noida West's Victory Amara Society) में मामूली बार पर हिंसक वारदात हो गई, जहां ओवरफ्लो हो रहे पानी को बंद करने के लिये कहने पर बिल्डर के स्टाफ के लोगों ने डंडे और रॉड से पीटकर एक बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली बिसरख पुलिस ने प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: नोएडाः युवक ने की पंखे से लटककर आत्महत्या, शराब पीने का था आदी
विक्ट्री अमारा सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1205 में रहने वाले प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। उनके बेटे प्रशांत ने कहा कि हमारी सोसाइटी के टॉप फ्लोर की छत पर पानी की टंकी लगी है. उसको मैनुअली भरा जाता है. वो टंकी ओवरफ्लो कर रही थी. मेरे पिताजी गेट पर प्लंबर को बताने के लिए थे कि टंकी ओवर
प्रशांत का कहना है कि इसके बाद मेरे पिताजी सिगरेट लेने के लिए पास की ही एक दुकान में गए. उसी दौरान प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन उनके पीछे आए और लोहे की रॉड व डंडे से उन पर वार करने लगे. उन्होंने चिल्लाते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया लेकिन कोई मदद नहीं मिली. सोसायटी के गेट पर कैमरा लगा हुआ है. इसलिये उनसे मारपीट सोसायटी के बाहर की गई. एडीसीपी का कहना है कि पीड़ित के बेटे की शिकायत पर मेडिकल कराने के बाद और पुलिस ने प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
फ्लो कर रही है. उसे बंद कर दें, इस बात को प्लंबर ने अनसुना कर दिया तब दोनों के बीच कहासुनी हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप