ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अर्थी ले जा रहे पक्ष के साथ दूसरे पक्ष का विवाद, वीडियो वायरल - गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मोरटा इलाके में सरकारी तालाब की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.

Controversy in Ghaziabad over Arthi
अर्थी विवाद
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मोरटा इलाके में सरकारी तालाब की जमीन को लेकर, दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अर्थी ले जा रहे लोगों को रोककर दूसरे पक्ष ने नोकझोंक शुरू कर दी. देखते ही देखते नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई. अर्थी ले जाने के दौरान हुई, इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

अर्थी को लेकर गाजियाबाद में विवाद



अर्थी ले जा रहे लोगों की हाथापाई का वीडियो

अर्थी ले जाते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है. इसी दौरान सामने से दूसरे पक्ष के लोग आ जाते हैं और नोकझोंक के बाद हाथापाई शुरू हो जाती है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि मामला सरकारी तालाब के कब्जे का है और एक पक्ष पर आरोप है कि वो सरकारी तालाब पर कब्जा करना चाहता है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव का अंतिम संस्कार तालाब पर करने आये लोगों को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है.


पहले भी हो चुकी है नोकझोंक

बताया जा रहा है कि पहले भी इस मामले में दो पक्षों में नोकझोंक हो चुकी है. जाहिर है कि इस मामले में थोड़ी सी लापरवाही की वजह से बड़ा विवाद हो सकता है. क्योंकि इलाके में हालात संवेदनशील बने हुए हैं, पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है. देखना यह होगा कि पुलिस क्या ठोस कार्रवाई करती है, जिससे यह विवाद आगे ना बढ़े.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मोरटा इलाके में सरकारी तालाब की जमीन को लेकर, दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अर्थी ले जा रहे लोगों को रोककर दूसरे पक्ष ने नोकझोंक शुरू कर दी. देखते ही देखते नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई. अर्थी ले जाने के दौरान हुई, इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

अर्थी को लेकर गाजियाबाद में विवाद



अर्थी ले जा रहे लोगों की हाथापाई का वीडियो

अर्थी ले जाते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है. इसी दौरान सामने से दूसरे पक्ष के लोग आ जाते हैं और नोकझोंक के बाद हाथापाई शुरू हो जाती है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि मामला सरकारी तालाब के कब्जे का है और एक पक्ष पर आरोप है कि वो सरकारी तालाब पर कब्जा करना चाहता है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव का अंतिम संस्कार तालाब पर करने आये लोगों को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है.


पहले भी हो चुकी है नोकझोंक

बताया जा रहा है कि पहले भी इस मामले में दो पक्षों में नोकझोंक हो चुकी है. जाहिर है कि इस मामले में थोड़ी सी लापरवाही की वजह से बड़ा विवाद हो सकता है. क्योंकि इलाके में हालात संवेदनशील बने हुए हैं, पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है. देखना यह होगा कि पुलिस क्या ठोस कार्रवाई करती है, जिससे यह विवाद आगे ना बढ़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.