नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतमबुद्ध नगर में तहसील दादरी सदर और जेवर तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर भाजपा सरकार से डीजल व पेट्रोल की कीमतों को कम करने की मांग की.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील से थाने तक पैदल चलकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने की मांग की. जिसमें प्रदेश महासचिव प्रभारी वीरेंद्र सिंह गुड्डू जी उपस्थित रहे. वहीं सदर तहसील पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर उपस्थित रहे. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
किसानों की हालत है खराब
जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि आज जब किसानों को राहत की जरूरत है. उनके खेतों में धान की बुआई चल रही है उस समय भाजपा सरकार ने डीजल के रेट में आग लगा रखी है. लोग जब कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक मंदी से परेशान हैं. उस समय भाजपा को आर्थिक मदद देने के बजाय तरह-तरह के टैक्स लगाकर उनकी जेबो को काटने का काम कर रही है. इस प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.