नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः देश में लगातार बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों के कारण ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जगत फार्म पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है, जिससे देश का किसान और आम आदमी त्रस्त हैं. अब देश में डीजल और पेट्रोल के दाम लगभग एक बराबर हो गए हैं. बीजेपी सरकार के कारण लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज जो देश की स्थिति है उसके अनुसार डीजल और पेट्रोल के दाम 18 से 20 रुपये लीटर होने चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने 50 रुपये के करीब टैक्स लगाकर डीजल और पेट्रोल की कीमतें 70 के करीब तक पहुंचा दिए हैं.
प्रोटेस्ट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय धान की फसल का समय चल रहा है. जिसके लिए किसानों को डीजल की आवश्यकता होती है. मगर सरकार ने डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर गरीब किसानों को लूटने का काम किया है.