नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ रहा है. कांग्रेस पार्टी ने नोएडा विधानसभा से पंखुड़ी पाठक को अपना प्रत्याशी घोषित (Congress candidate Noida) किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पंखुड़ी पाठक (pankhudi pathak congress candidate)ने कहा कि नोएडा का दुर्भाग्य है कि आज तक उन्हें ऐसा कोई प्रतिनिधि नहीं मिला जो उनके बीच रहे.
नोएडा से कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा करते हुए बाेलीं कि आम जनता के प्रतिनिधि के रूप में 24 घंटे काम करूंगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि नोएडा की जनता अब परिवर्तन चाहती है. आम जनता की लड़ाई काे मैं अपनी लड़ाई मानती हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जनप्रतिनिधि पूरे पांच साल नोएडा में रहे पर जनता की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिये. उन्होंने कहा कि नोएडा को ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो उनके साथ हमेशा खड़ा हो और उन्हें 24 घंटे सुनने वाला हो.
इसे भी पढ़ेंः जब भी चुनाव नजदीक आते हैं कोई न कोई नाटक चलता है : वीके सिंह
अब तक नोएडा के लोगों को सेलिब्रिटी विधायक मिले थे, पर अब सेलिब्रिटी नहीं उनके बीच का विधायक और जनप्रतिनिधि मिलेगा. आम जनता पूरी तरीके से कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस को इस बार मजबूत करने का काम करेगी. नोएडा की कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि किसानों की समस्या से लेकर डंपिंग ग्राउंड, डूब क्षेत्र सहित बायर्स और बिल्डरों तक की समस्याओं को दूर करने का भी प्रयास किया है. लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
इसे भी पढ़ेंः 'मंदिर जब बन जाएगा तो सोच जरा आगे क्या होगा ?' सुनिए मनोज तिवारी का नया चुनावी गाना
उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रतिनिधि बाहरी हैं. जनता उन्हें पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि कोविड के दौर में कांग्रेस पार्टी ने आम जनता का सहयोग और साथ दिया. वहीं नोएडा के जनप्रतिनिधियों ने आम जनता से दूरियां बना ली थी, जिसका आक्रोश आम जनता में है.