नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की तीन विधानसभा के लिये जिन नामों की घोषणा की गई उसके अनुसार समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं पंखुड़ी पाठक को नोएडा विधानसभा से, दादरी विधानसभा से कांग्रेस ने इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला और जेवर विधानसभा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है.
गौतमबुद्ध नगर जनपद में कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak Congress candidate from Noida) नोएडा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. वह यहां भाजपा के निवर्तमान विधायक पंकज सिंह को टक्कर देंगी. प्रियंका गांधी के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के तहत नोएडा विधानसभा सीट से पंखुड़ी पाठक को टिकट मिला है. दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति से सक्रिय पंखुड़ी कभी सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की करीबी थीं.
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रत्याशी बाेलीं, नोएडा को उनके बीच का प्रतिनिधि चाहिए
पंखुड़ी ने अपने राजनितिक जीवन की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कालेज से की. यहां पर बतौर प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की छात्र ईकाई से चुनाव लड़ा था. पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव भी समाजवादी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हाे गये हैं. दोनों ने दिसंबर 2019 में शादी की थी. पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव पिछले काफी समय से नोएडा शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में सक्रिय हैं. वे लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ेंः '...तो अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ'
कांग्रेस ने दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर अपने स्थानीय नेताओं पर ही भरोसा जताया है. दादरी विधानसभा से कांग्रेस ने इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला (Congress candidate for Dadri assembly Deepak Bhati) और जेवर विधानसभा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी को (Congress candidate from Jewar Manoj Chaudhary) प्रत्याशी बनाया है. यहां जाति फैक्टर का भी ध्यान रखा गया है. दोनों ही प्रत्याशी गुर्जर जाति के हैं. बिसरख गांव के रहने वाले दीपक चोटीवाला लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पार्टी में वह कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः up assembly elections : सपा और रालोद की पहली सूची जारी, जानिए कौन कहां से आजमाएगा किस्मत
दादरी विधानसभा में पिछले कई वर्षों से मेहनत कर रहे हैं. जून 2021 में उनके द्वारा ही दादरी विधानसभा में गंगाजल संकल्प यात्रा शुरू की गई थी. इस दौरान उन्होंने पूरी दादरी विधानसभा में घर-घर जाकर लोगों को गंगाजल बांटा था और एक संकल्प पत्र भी लोगों को दिया था कि अगर वह यहां से विधायक बनेंगे तो उनकी प्राथमिकता क्या रहेगी.
इसे भी पढ़ें : UP Election 2022: कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, स्वागत में बोले अखिलेश 'मेला होबे'
ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर के रहने वाले मनोज चौधरी को जेवर विधानसभा (Congress candidate from Jewar Manoj Chaudhary) से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. मनोज चौधरी कॉलेज राजनीति से एनएसयूआई, कांग्रेस मोर्चा से जुड़े रहे हैं. वर्ष 2019 में उन्हें गौतमबुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया. जेवर विधानसभा में किसानों और अन्य सभी मुद्दों पर लोगों के साथ सदैव दिखे हैं. इस दौरान उनके द्वारा कई मुद्दों पर किसानों के साथ संघर्ष भी किया गया है.