गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा के निवासी अब यहां चल रहीं सभी परियोजनाओं की जानकारी खुद से भी रख सकेंगे. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी ने नए-पुराने सभी प्रोजेक्ट्स का ब्योरा लिखा हुआ बोर्ड उसकी साइट पर (site of every project) लगाने के निर्देश दिए हैं. सीईओ ने ग्रेटर नोएडा की सभी मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने की समयसीमा तय कर दी है. साथ ही प्रस्तावित परियोजनाओं को शुरू कराने की तिथि सहित सभी का खाका खींच दिया है. तय समयसीमा में काम पूरा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बसा दिए सेक्टर, लेकिन बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं
एलईडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट की हुई समीक्षा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की. सीईओ ने गंगाजल प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि गंग नहर से पानी छोड़े जाने के बाद तीव्र गति से परीक्षण का काम पूरा किया जाए और घरों तक आपूर्ति शुरू की जाए. सीईओ ने एलईडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट की समीक्षा की. सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण की टीम अंधेरा होने के बाद फील्ड में जाकर निरीक्षण करेगी कि सभी लाइटें जल रही हैं या नहीं. उन्होंने इसकी नियमित रिपोर्ट पेश करने को कहा है. ग्रेटर नोएडा में सभी स्ट्रीट लाइट (करीब 54 हजार) एलईडी में कनवर्ट हो चुकी हैं. उन्होंने गौड़ चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के कंसल्टेंट का चयन कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिए, ताकि इसका टेंडर कर काम जल्द शुरू कराया जा सके. सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्ट्रीट वेंडर के लिए खाली जगह तय करके उन्हें वहीं शिफ्ट करने के निर्देश दिए. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 27 जगहों पर स्ट्रीट वेंडर जोन तैयार करा रहा है. इनके तैयार होने पर स्ट्रीट वेंडरों को वहीं शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए स्ट्रीट वेंडरों की सूची तैयार करके उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्राधिकरण जल्द बनाएगा 14 गांवों को स्मार्ट : सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के 14 गांवों को स्मार्ट बनाने की प्रगति की समीक्षा की और धीमी गति से कार्य होने पर नाराजगी जाहिर की। सीईओ ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में काम शुरू हो चुके हैं उनको तेजी से पूरा किया जाए और जिन गांवों का टेंडर अभी नहीं हुआ है उनका इसी माह टेंडर कर दिया जाए। प्राधिकरण द्वारा तैयार इन सभी इस्मार्ट गांव में सारे आधुनिक सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाएंगी इसी को लेकर प्राधिकरण गांव को इस्मार्ट बनाने की योजना पर कार्य कर रहा है।
एक्सप्रेस वे पर ट्रकों के लिए बनेगा ट्रैकर्स पॉइंट : प्राधिकरण की सीईओ ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि सिरसा के पास बन रहे ट्रकर्स प्वाइंट के पहले चरण का काम इसी माह के अंत तक पूरा किया जाए. ट्रकर्स प्वाइंट पर ट्रकों के लिए पार्किंग, शौचालय, ढाबा आदि सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा के बस शेल्टरों को बीओटी (बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के आधार पर विकसित करने के निर्देश दिए. इसके लिए एनएमआरसी से भी संपर्क साधा जा सकता है.
नए सामुदायिक केंद्रों का जल्द हो निर्माण कार्य शुरू : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में पहले से बने सामुदायिक केन्द्रों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए. साथ ही जिन सेक्टरों में सामुदायिक केन्द्र प्रस्तावित हैं, उनका काम शीघ्र शुरू कराने को कहा है. बता दें कि प्राधिकरण ने 13 सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र प्रस्तावित किए हैं. शुक्रवार की समीक्षा बैठक में एसीईओ दीप चंद्र, एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन, प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, व्यापारियों के विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई