ETV Bharat / city

गोचर भूमि को अवैध तरीके से बिल्डर को बेचने के मामले में एसडीएम से शिकायत - भूमि को अवैध तरीके से बिल्डर को बेचने के मामले

नोएडा की सैकड़ों एकड़ गोचर भूमि को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डरों को बेचने के मामले में गो रक्षा हिंदू दल ने दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता से शिकायत की है. उन्होंने इस मामले की जांच कराने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

noida news hindi
गोचर भूमि को अवैध तरीके से बिल्डर को बेचने के मामले
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गोचर भूमि को गलत तरीके से बिल्डर के नाम करने की शिकायत दादरी एसडीएम से की है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा कर गोचर भूमि को बिल्डरों को बेचा है. दी गई शिकायत में गोचर भूमि को बिल्डर के नाम बेचने के मामले की जांच कराने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता से शिकायत करते हुए वेद नागर ने बताया कि कचेडा गांव की गोचर भूमि को गाजियाबाद प्राधिकरण ने वेब सिटी बिल्डर को बेच दिया है. जबकि गोचर भूमि को बेचने का अधिकार प्राधिकरण को नहीं है. अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये कीमत की गोचर भूमि को बिल्डरों ने साथ सांठगांठ कर बेचा जा रहा है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता से मामले की शिकायत की है.

वेद नागर ने कहा कि कचेडा गांव की गोचर भूमि को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों ने बिल्डर को बेच दिया है. इसी के साथ जिले की सैकड़ों एकड़ भूमि को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डरों को बेचा जा रहा है. कचेड़ा गांव के साथ हैबतपुर, सूत्याना गांव सहित अन्य कई गांव की गोचर भूमि को भ्रष्ट अधिकारियों ने बिल्डरों के साथ मिलीभगत कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 15 साल पुराने अवैध कब्जे को ढहाया

वेद नागर ने वीडियो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में जांच की गुहार लगाई है. कहा है कि प्रदेश में गाय बेसहारा घूम रही हैं, जबकि गोचर भूमि को प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से ऊंचे दामों पर बिल्डरों को बेचा जा रहा है. मामले की जांच की जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

इस मामले में पहले भी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अधिकारी जांच का आश्वासन देते हैं. इस मामले में अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. मामले की जांच की जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने आएगा, जिसमें अधिकारियों द्वारा बिल्डर के साथ सांठगांठ कर गोचर की जमीन को उसके नाम दर्ज कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गोचर भूमि को गलत तरीके से बिल्डर के नाम करने की शिकायत दादरी एसडीएम से की है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा कर गोचर भूमि को बिल्डरों को बेचा है. दी गई शिकायत में गोचर भूमि को बिल्डर के नाम बेचने के मामले की जांच कराने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता से शिकायत करते हुए वेद नागर ने बताया कि कचेडा गांव की गोचर भूमि को गाजियाबाद प्राधिकरण ने वेब सिटी बिल्डर को बेच दिया है. जबकि गोचर भूमि को बेचने का अधिकार प्राधिकरण को नहीं है. अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये कीमत की गोचर भूमि को बिल्डरों ने साथ सांठगांठ कर बेचा जा रहा है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर दादरी एसडीएम आलोक गुप्ता से मामले की शिकायत की है.

वेद नागर ने कहा कि कचेडा गांव की गोचर भूमि को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों ने बिल्डर को बेच दिया है. इसी के साथ जिले की सैकड़ों एकड़ भूमि को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डरों को बेचा जा रहा है. कचेड़ा गांव के साथ हैबतपुर, सूत्याना गांव सहित अन्य कई गांव की गोचर भूमि को भ्रष्ट अधिकारियों ने बिल्डरों के साथ मिलीभगत कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 15 साल पुराने अवैध कब्जे को ढहाया

वेद नागर ने वीडियो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में जांच की गुहार लगाई है. कहा है कि प्रदेश में गाय बेसहारा घूम रही हैं, जबकि गोचर भूमि को प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से ऊंचे दामों पर बिल्डरों को बेचा जा रहा है. मामले की जांच की जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

इस मामले में पहले भी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अधिकारी जांच का आश्वासन देते हैं. इस मामले में अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. मामले की जांच की जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने आएगा, जिसमें अधिकारियों द्वारा बिल्डर के साथ सांठगांठ कर गोचर की जमीन को उसके नाम दर्ज कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.