नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा पहुंच सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 9 बड़ी योजनाओं की सौगात शहर वासियों को देंगे. योजनाओं में नोएडा विकास प्राधिकरण ने 415 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 24 जनवरी से 26 जनवरी तक नोएडा और लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम नोएडा हाट में आयोजित किया जाएगा.
9 बड़ी परीयोजनाओं की मिलेगी सौगात
यूपी दिवस के मौके पर 25 जनवरी को शहरवासियों को 9 बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. शहीद भगत सिंह पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, सेक्टर 3 और सेक्टर 16 में पार्किंग और सेक्टर 21 में इनडोर स्टेडियम शूटिंग रेंज का शुभारंभ होगा. इन का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंच सकते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा के सेक्टर 33 शिल्पहाट से सटे शिवालिक पार्क में हेलीपैड बनाया जा रहा है. सेक्टर 33 शिल्प हाट में यूपी दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है.
415 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट तैयार
सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी पार्किंग, सेक्टर 3 स्थित भूमिगत पार्किंग, सेक्टर 150 शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर 91 बायोडायवर्सिटी पार्क, सेक्टर 21 ए नोएडा स्टेडियम परिसर में 25 मीटर राइफल और 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज, इनडोर स्टेडियम, सेक्टर 91 पंचशील बालिका इंटर कॉलेज में मॉडर्न ऑडिटोरियम, सेक्टर 151 में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया जाएगा. इन सभी परियोजनाओं की लागत 415 करोड़ रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ेंः-यूपी दिवस कार्यक्रम की तैयारी हुई तेज, 25 को CM योगी आएंगे नोएडा