ETV Bharat / city

सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण काम को तेजी से खत्म करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि सभी सम्मबन्धित विभाग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें.

cm-yogi-gave-instructions-to-speed-up-construction-of-jewar-airport
सीएम योगी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊः सीएम योगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम में हो रही देरी को लेकर सख्त हो गये हैं. उन्होंने एयरपोर्ट के निमाण काम में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ काम करने के लिये कहा. एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जिन विभागों को एनओसी देनी है, वो बिना देरी इस काम को पूरा करें. शनिवार यानि आज सीएम के सरकारी आवास पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण के संबंध में बैठक हुई. जिसमें उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिये.

संबंधित विभागों के प्रमुखों को निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि बिजली, सिंचाई, लोकनिर्माण, बेसिक शिक्षा, महिला, बाल विकास और पुष्टाहार और वन समेत दूसरे विभाग जेवर एयरपोर्ट के क्षेत्र में पड़ने वाली अपनी परिसम्पत्तियों को प्राथमिकता पर दूसरी जगह स्थापित करने का काम करें. इससे जहां एक ओर परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने में मदद मिलेगी. वहीं दूसरी ओर जनता को भी संबंधित विभाग की सेवायें सुचारू ढंग से मिलती रहेंगी.

विकास में कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास और समृद्धि के लिए विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की गति बढ़ाना आवश्यक है. इसके लिए समन्वित प्रयास किये जाने चाहिये. वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने में बेहतर कनेक्टिविटी की अहम भूमिका है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना उत्तर प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने में सहायक होगी.

इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, प्रमुख सचिव वन सुधीर गर्ग, सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री और निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह, सूचना निदेशक शिशिर समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

नई दिल्ली/लखनऊः सीएम योगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम में हो रही देरी को लेकर सख्त हो गये हैं. उन्होंने एयरपोर्ट के निमाण काम में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ काम करने के लिये कहा. एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जिन विभागों को एनओसी देनी है, वो बिना देरी इस काम को पूरा करें. शनिवार यानि आज सीएम के सरकारी आवास पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण के संबंध में बैठक हुई. जिसमें उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिये.

संबंधित विभागों के प्रमुखों को निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि बिजली, सिंचाई, लोकनिर्माण, बेसिक शिक्षा, महिला, बाल विकास और पुष्टाहार और वन समेत दूसरे विभाग जेवर एयरपोर्ट के क्षेत्र में पड़ने वाली अपनी परिसम्पत्तियों को प्राथमिकता पर दूसरी जगह स्थापित करने का काम करें. इससे जहां एक ओर परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने में मदद मिलेगी. वहीं दूसरी ओर जनता को भी संबंधित विभाग की सेवायें सुचारू ढंग से मिलती रहेंगी.

विकास में कनेक्टिविटी की महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास और समृद्धि के लिए विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की गति बढ़ाना आवश्यक है. इसके लिए समन्वित प्रयास किये जाने चाहिये. वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने में बेहतर कनेक्टिविटी की अहम भूमिका है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना उत्तर प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने में सहायक होगी.

इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, प्रमुख सचिव वन सुधीर गर्ग, सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री और निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह, सूचना निदेशक शिशिर समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.