नई दिल्ली/ नोएडाः फिल्मों में या फिर किसी दबंग पुलिस कर्मी को आप वर्दी पहन कर पिस्टल लगाकर घूमते हुए देखे होंगे और लोगों पर रौब झाड़ने का तरीका भी आपने देखा होगा. इसी तरह से रौब झाड़ने का काम नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 168 चौकी क्षेत्र में एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा सरकारी पिस्टल लगाकर करने का काम किया गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा.
वायरल वीडियो में सामने आया कि जिस पिस्टल को युवक लगाकर घूम रहा है, वह कथित रूप से सेक्टर 168 के चौकी इंचार्ज की है. जिनकी सरकारी पिस्टल को एक गाड़ी चलाने वाले नागेश कुमार जो याकूबपुर का रहने वाला है. अपनी कमर में लगाकर चौकी क्षेत्र में लोगों पर रौब झाड़ने का काम करता है.
पढ़ेंः पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी: नोएडा में तीन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
युवक का सरकारी पिस्टल लगाकर रौब झाड़ने का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में है. जांच की जा रही है. जांच के उपरांत सरकारी पिस्टल प्राइवेट व्यक्ति को देने और प्राइवेट व्यक्ति द्वारा सरकारी पिस्टल लगाकर घूमने की स्थिति में विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.