ETV Bharat / city

अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने सेक्टर-112 में अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक को बुधवार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसे दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा गया है. व्यक्ति की पहचान जेड जेंग लिआंग के रूप में हुई है. chinese national arrested in noida

chinese national arrested in noida
चीनी नागरिक को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:05 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक को बुधवार को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और सेक्टर-113 थाना पुलिस ने (chinese national arrested in noida) गिरफ्तार किया. चीनी नागरिक सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-112 स्थित एक मकान में रह रहा था. पूछताछ के बाद चीनी नागरिक को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा गया है. गिरफ्तार में लिए गए व्यक्ति की पहचान जेड जेंग लिआंग के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया है कि 34 वर्षीय जेड 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और 2020 में उसका वीजा समाप्त हो गया था. इसके बाद उसने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन जब विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हुई तो वह यहां अवैध रूप से रहने लगा.

नोएडा की एलआईयू और थाना सेक्टर 113 पुलिस की गिरफ्तार किया गया चीनी नागरिक नोएडा की एक कंपनी में काम करता था. बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा में वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे कई चीनी नागरिकों को हिरासत में लेकर वापस चीन भेजा गया था. बीते माह दो चीनी नागरिकों को पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों की तलाश शुरू कर दी. अब तक जनपद में अवैध रूप से रह रहे 50 से अधिक चीनी नागरिकों को वापस चीन भेजा जा चुका है. डिटेंशन सेंटर भेजे गए चीनी नागरिक को वहीं से चीन भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक महिला सहित संदिग्ध विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से कमिश्नरेट में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. कई चीनी नागरिक ऐसे हैं, जिनके वीजा की अवधि कोविड काल में ही समाप्त हो गई थी लेकिन वह अब भी यहां रह रहे हैं. ऐसे लोगों के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक को बुधवार को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और सेक्टर-113 थाना पुलिस ने (chinese national arrested in noida) गिरफ्तार किया. चीनी नागरिक सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-112 स्थित एक मकान में रह रहा था. पूछताछ के बाद चीनी नागरिक को दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेजा गया है. गिरफ्तार में लिए गए व्यक्ति की पहचान जेड जेंग लिआंग के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया है कि 34 वर्षीय जेड 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और 2020 में उसका वीजा समाप्त हो गया था. इसके बाद उसने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन जब विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हुई तो वह यहां अवैध रूप से रहने लगा.

नोएडा की एलआईयू और थाना सेक्टर 113 पुलिस की गिरफ्तार किया गया चीनी नागरिक नोएडा की एक कंपनी में काम करता था. बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा में वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे कई चीनी नागरिकों को हिरासत में लेकर वापस चीन भेजा गया था. बीते माह दो चीनी नागरिकों को पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों की तलाश शुरू कर दी. अब तक जनपद में अवैध रूप से रह रहे 50 से अधिक चीनी नागरिकों को वापस चीन भेजा जा चुका है. डिटेंशन सेंटर भेजे गए चीनी नागरिक को वहीं से चीन भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक महिला सहित संदिग्ध विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से कमिश्नरेट में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. कई चीनी नागरिक ऐसे हैं, जिनके वीजा की अवधि कोविड काल में ही समाप्त हो गई थी लेकिन वह अब भी यहां रह रहे हैं. ऐसे लोगों के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.