नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना का संक्रमण लगातार गौतमबुद्ध में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1600 से अधिक हो गई है. शुक्रवार को जिला न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर नेत्रपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही दोपहर से न्यायालय में सुनवाई बंद कर दी गई. साथ ही फौरन कोर्ट में सैनिटाइजेशन का काम करवाया गया.
अगले आदेशों तक कार्य बंद
जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के पद पर काम करने वाले व्यक्ति नेत्रपाल सिंह की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसको देखते हुए जिला न्यायालय में हो रहे सभी न्यायिक कार्यों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है और अगले आदेशों तक परिसर में कोई भी कार्य नहीं होगा.
कई दिनों से थी शिकायत
बताया जा रहा है कि कोर्ट मोहर्रिर को पिछले कई दिनों से खांसी, जुकाम की शिकायत थी. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.