नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में नए साल के मौके पर जिले के सभी बॉर्डर पर सघन रूप से पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया (checking campaign in noida) गया. चेकिंग अभियान में खासतौर से संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों पर चेकिंग की गई. साथ ही सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. इस दौरान सभी जोन के डीसीपी खुद सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए सड़कों पर उतरे. पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था (security system in noida) की निगरानी पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा की गई. नोएडा में जगह-जगह पर चेकिंग करने की जिम्मेदारी सभी एसीपी को दी गई, जो खुद गाड़ियों को रोककर और मॉल में आने जाने वालों को चेक किया.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार नए साल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कमिशनरेट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी-1 नोएडा, अंकिता शर्मा द्वारा संबंधित थाना प्रभारी, कमांडों, डॉग स्क्वायड व पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेंकिग के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थान जैसे मॉल, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर चेकिंग की गई. इस दौरान कोविड प्रोटाकॉल का पालन करने की अपील की गई.
ये भी पढ़ें : नोएडा में दो पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
एसीपी-1 नोएडा अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार नववर्ष के दृष्टिगत एसीपी-2 नोएडा रजनीश वर्मा सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च करते विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. पिनाक कमांडों, डॉग स्क्वायड व पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्रांर्तगत, संवेदनशील स्थानों मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है, खासतौर से पार्किंग और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में.