नई दिल्ली/नोएडाः अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गौतमबुद्ध नगर शहर में औद्योगिक इकाइयां और विकास योजनाओं का कार्य शुरू कर दिया गया है. नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 1300 औद्योगिक इकाइयों को काम करने की अनुमति दी है. इसके अलावा दूसरी परियोजनाओं का काम भी शुरू करने के लिए प्राधिकरण ने अनुमति दे दी.
नोएडा प्राधिकरण के CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि 1300 पात्र औद्योगिक इकाइयों को काम करने की अनुमति दी है. जिसमें 67 हजार स्टाफ और मजदूर काम कर सकेंगे.
प्राधिकरण ने सशर्त अनुमति दी है, इसके लिए उन्हें भारत सरकार यह तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए काम करना होगा. इसमें थर्मल एस्केनर से लेकर सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी.
बिल्डर प्रोजेक्ट को अनुमति
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ने अब तक 27 बिल्डर प्रोजेक्ट और 76 अन्य प्रोजेक्टों में काम करने की अनुमति दे दिए हैं. इसमें ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल समेत दूसरे अन्य विभागों की परियोजनाएं हैं. इन परियोजनाओं में प्राधिकरण ने 8500 मजदूरों को काम करने की अनुमति दी है.