नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्रर के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने व यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए शहर के तमाम प्रमुख जगहों पर क्लोज सर्किट कैमरे यानी CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. रविवार को इस अभियान के तहत प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में पांच जगहों पर CCTV कैमरे लगाए हैं.
अपराध पर नियंत्रण और ट्रैफिक कंट्रोल, औद्योगिक इकाइयों, श्रमिकों व कामकाजी वर्ग के साथ ही महिला व छात्राओं की सुरक्षा के नजरिए से ये पहले काफी अहम मानी जा रही है है. गाजियाबाद को गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित स्ट्रैटेजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खेड़ा चौगानपुर चौराहे पर भी CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
गाजियाबाद से नोएडा के लगने वाले सभी महत्वपूर्ण रास्तों पर CCTV लगाए जाने के संबंध में सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया कि वारदातों के साथ ही यातायात और आम नागरिकों की विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CCTV कैमरे लगाए जाने का काम किया गया है.
इससे पहले बिसरख थाना क्षेत्र के कई चिन्हित जगहों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं. इन कैमरों से यातायात और अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिल रही है. औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस चौकी में स्थापित कंट्रोल रूम से शहर की निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ATM तोड़ने की कोशिश में मुंबई से मिली CCTV फुटेज से आरोपी दबोचा
ग्रेटर नोएडा में स्थापित कंट्रोल रूम से शहर के तमाम अहम इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. इस कंट्रोल रूम में बैठकर हर किसी पर एक नजर रखने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया पुलिस को इन CCTV कैमरों से आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ ट्रैफिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी.