नई दिल्ली/नोएडा: यूपी पुलिस के चार पुलिसकर्मियों के ऊपर जबरन वसूली करने के मामले में FIR दर्ज की गई है. नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में यह मामला दर्ज किया गया है.
नोएडा में एक व्यक्ति के साथ चार पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों ने अवैध वसूली की. पुलिसकर्मियों ने पीड़ित द्वारा जबरन ब्लैंक चेक पर साइन कराए जब आरोपी इनके कब्जे से मुक्त हुआ तो उसने फेस-3 थाने में आकर FIR दर्ज कराई. ये आरोपी गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने के बताए जा रहे हैं.
गढ़ी चौखंडी सेक्टर 68 के रहने वाले लीलू ने फेस-3 थाने में तहरीर दी. पीड़ित ने बताया कि राजेंद्र यादव और अमित अपने साथ चार पुलिसकर्मियों को लेकर मेरे घर आए. मैंने राजेंद्र से पहले पैसे लिए थे, जो वापस कर दिए थे. वह मुझे और मेरे भाई व भतीजे को जबरन गाड़ी में बैठाकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में लेकर गए. यहां उन्होंने मुझे बैठाकर जबरन मेरे खाते के पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक पर हस्ताक्षर करा लिए.
![FIR की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13453064_fir.jpg)
ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने बाल अपराध पर राेक लगाने शुरू की ये अनाेखी पहल
चेक देने के बाद पीड़ित किसी तरह इंदिरापुरम थाने से वापस नोएडा लौटा और उसने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में DCP सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर IPC की धारा 342 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.