नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 20 में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इन लोगों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, जफर आगा, परेशनाथ, अनंतनाग और विनोद जैसे नाम शामिल हैं. आरोप है कि इन्होंने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और उकसाने वाली खबरें प्रकाशित कर जनता को गुमराह किया.
ये मुकदमा नोएडा के सेक्टर-74 के रहने वाले अर्पित मिश्रा ने दर्ज कराया है. ये पूरा प्रकरण 26 जनवरी को हुए बवाल से संबंधित है.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि अर्पित मिश्रा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.