नई दिल्ली/नोएडा : इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुसाइड नोट भेज कर युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान युवक के ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें मृतक की पत्नी, ससुर के साथ दो भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं युवक ने अपने सुसाइड नोट में एक सब इंस्पेक्टर का भी जिक्र किया है, जिसमें कहा गया है कि सबइंस्पेक्टर ने फर्जी तरीके से जेल भेजने की धमकी दी थी.
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पर रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि मोहित पुत्र सतेंद्र सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी वॉटर सीवरेज प्लांट, सेक्टर-54 ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की थी. सूचना पाकर थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था. इस मामले में मृतक का इंस्टाग्राम सामने निकल कर आया. युवक ने मरने से पूर्व इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर पोस्ट किया गया था, जिसमें उसने कहा गया था कि वह पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने जा रहा है. सुसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक ने धर्म परिवर्तन के संबंध में भी अपने सुसाइड नोट में लिखा है. इसके साथ ही उसने थाने के सेक्टर 54 चौकी के प्रभारी को भी कुछ जगहों पर जिम्मेदार ठहराया है.
युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट डालकर आत्महत्या किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट प्राप्त होने के साथ ही मृतक की पत्नी, ससुर और दो अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा आईपीसी धारा 306 के तहत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मृतक ने जो आरोप पुलिस पर लगाए है उसके संबंध में भी जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे या जिसकी संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाही की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप