ETV Bharat / city

प्रदर्शन के दौरान काम रुकवाने पर एक दर्जन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा में किसानों द्वारा किये जा रहे धरना-प्रदर्शन (noida farmer protest) के दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रुकवाने और कामगारों के साथ मारपीट करने के मामले में एक दर्जन किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

नोएडा किसान प्रदर्शन
नोएडा किसान प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के 81 गांव के किसान अपनी विभिन्न मांगों को नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पर प्रदर्शन (noida farmer protest) कर रहे हैं. इस दौरान किसान कभी अर्धनग्न, तो कभी तोड़फोड़ करके प्राधिकरण पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं. किसानों को धरना-प्रदर्शन करते हुए करीब दो महीने से अधिक समय बीत गया है. इस बीच किसानों ने स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर का भी घेराव किया था. साथ ही थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में बन रहे नई इमारत को भी रोकने का काम किया और वहा काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इस संबंध में थाने पर करीब एक दर्जन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

थाना सेक्टर-39 में सुखवीर खलीफा, सुरेंद्र प्रधान, ललित, वरुण, शेखर, रावे, नितेश, मुनित भड़ाना, सौरभ, मोहित, दीपक व रोहित के विरुद्ध 09/11/2021 एवं 12/11/2021 को सेक्टर-43 में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रुकवाने, तोड़फोड़ करने व वहां काम करने वाले व्यक्तियों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने के संबंध में FIR पंजिकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें-ट्रेड फेयर में मिलेगा मुरैना की मशहूर गजक का जायका

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि अपनी बातों को रखने का सभी को अधिकार है. कानून को हाथ में लेकर अपनी बात को मनवाने का अधिकार किसी के पास नहीं है. जिस किसी के भी द्वारा कानून का उल्लंघन किया जाएगा और नियमों को तोड़ा जाएगा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जरूर की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के 81 गांव के किसान अपनी विभिन्न मांगों को नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पर प्रदर्शन (noida farmer protest) कर रहे हैं. इस दौरान किसान कभी अर्धनग्न, तो कभी तोड़फोड़ करके प्राधिकरण पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं. किसानों को धरना-प्रदर्शन करते हुए करीब दो महीने से अधिक समय बीत गया है. इस बीच किसानों ने स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर का भी घेराव किया था. साथ ही थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में बन रहे नई इमारत को भी रोकने का काम किया और वहा काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इस संबंध में थाने पर करीब एक दर्जन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

थाना सेक्टर-39 में सुखवीर खलीफा, सुरेंद्र प्रधान, ललित, वरुण, शेखर, रावे, नितेश, मुनित भड़ाना, सौरभ, मोहित, दीपक व रोहित के विरुद्ध 09/11/2021 एवं 12/11/2021 को सेक्टर-43 में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रुकवाने, तोड़फोड़ करने व वहां काम करने वाले व्यक्तियों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने के संबंध में FIR पंजिकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें-ट्रेड फेयर में मिलेगा मुरैना की मशहूर गजक का जायका

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि अपनी बातों को रखने का सभी को अधिकार है. कानून को हाथ में लेकर अपनी बात को मनवाने का अधिकार किसी के पास नहीं है. जिस किसी के भी द्वारा कानून का उल्लंघन किया जाएगा और नियमों को तोड़ा जाएगा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जरूर की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.