नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर आज एक बार फिर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. तेज रफ्तार एक कार का अचानक बैलेंस बिगड़ा और वो डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई है.
नींद आने के कारण हुआ हादसा
रात्रि करीब 2 बजे मध्यप्रदेश के नेत्रमणि त्रिपाठी अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश जा रहे थे. यमुना एक्सप्रेस-वे के सलारपुर के पास पहुंचने पर चालक को अचानक नींद आ गई. जिसके कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी उलट गई.
इस घटना में नेत्रमणि त्रिपाठी व उसकी पत्नी रेखा व चालक नरेन्द्र शुक्ला घायल हो गये. जिन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे की एम्बुलेंस से कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान नेत्रमणि त्रिपाठी की मृत्यु हो गई.