नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जैतपुर-वैशपुर गांव में जन संचारी नियंत्रण रोग अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को पूरे शरीर को ढ़के हुए कपड़े पहनने व आसपास पानी जमा न होने देने के लिए जागरूक किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक परियोजना सलिल यादव ने बताया कि साफ और रुके हुए पानी में डेंगू के लार्वा पैदा होने की आंशका ज्यादा रहती है. इसलिए अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें. अभियान के दौरान लोगों को पंफलेट भी बांटे गए.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, व्यापारियों के विरोध के बाद रोकी गई कार्रवाई
मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिंग का चलाया अभियान
मच्छरों व मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया है. प्राधिकरण ने 01 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक के लिए फॉगिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि फॉगिंग कराने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. 01 अक्तूबर को सेक्टर अल्फा वन व टू, बीटा वन व टू, गामा वन व स्टाफ कालोनी, सैनी गांव, सेक्टर 10, कैलाशपुर, छपरौला, समसपुर, पतला खेड़ा, चिपियाना बुजुर्ग व वैदपुरा, सेक्टर-1 में फॉगिंग की गई. दो अक्तूबर को डेल्टा वन, टू व थ्री, जीबीयू, गामा-टू, चचूला, बुलंदखेड़ा, तालड़ा, झालड़ा, जलपुरा, गोशाला, देवटा, गुलिस्तानपुर, कुलीपुरा में फॉगिंग की जाएगी. उन्होंने कहा है कि अगर कहीं पर शेड्यूल के हिसाब से फॉगिंग नहीं हो रही है तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर पर शिकायत कर सकते हैं प्राधिकरण के अधिकारी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कराएंगे.
इन नंबरों पर करें शिकायत
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया प्राधिकरण के क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिंग का अभियान चलाया जा रहा है. यदि किसी क्षेत्र में फागिंग नहीं हो रही है तो वे प्राधिकरण के इन हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं. लोग 0120-2336046, 47 व 48 पर कॉल कर सकते हैं या फिर 8800203912 पर व्हाट्स एप मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के नंबर -9711473868 और 7011880693 पर व्हाट्स एप मैसेज कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप