ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई. चलती बस का एक्सेल टूटने के कारण हादसा हुआ है. हादसे में तीन सवारियों को गंभीर चोट आई है. घायल लोगों को उपचार के लिए नज़दीकी कैलाश अस्पताल में कराया गया भर्ती. कुल 50 सवारियां बस में फर्रुखाबाद से सवार होकर दिल्ली जा रही थीं. ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे की घटना है.
यमुना प्राधिकरण के CEO कर चुके कार्रवाई
बता दें हालही में हुए मथुरा एक्सप्रेसवे पर 7 लोगों के जान गंवाने के बाद यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईआरपी अनुज जैन और बैंक कंसोर्सियम के खिलाफ एफआईआरदर्ज कराई थी. दिल्ली आईआईटी की सिफारिश पर पूरे यमुना एक्सप्रेसवे के सेंट्रलव्रज पर क्रश बीम लगाई जानी थी, लेकिन यमुना प्राधिकरण की तरफ से लगातार रोड सेफ्टी को लेकर जेपी इंफ्राटेक कंपनी से अपील करने के बावजूद अनदेखी की जा रही है और हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई थी.
कोर्ट ने लगाई फटकार
एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने आईआरपी अनुज जैन को मुंबई से गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा पुलिस को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से अनुज जैन को जमानत देने की बात कही. इसके अलावा ही IO से जवाब तलब किया है.