नई दिल्ली/नोएडा: भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए फार्म हाउस को नोएडा प्राधिकरण द्वारा चिह्नित किया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए सप्ताह भर के अंदर करीब सवा सौ फार्म हाउसों को ध्वस्त किया गया. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब-करीब 14 सौ करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. साथ ही इस तरह के फार्म हाउसों पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आगे भी अभियान लगातार जारी रखने की सूचना दी गई है.
दरअसल नोएडा सेक्टर 135 क्षेत्र स्थित यमुना डूब क्षेत्र में अवैध रूप से लोगों द्वारा फार्म हाउस बनाया गया था, जिसकी लगातार शिकायतें नोएडा प्राधिकरण में आ रही थी. वहीं मिली सूचना के अनुसार डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बनाना गैर कानूनी है, इसे ध्यान में रखते हुए सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउस के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण द्वारा अभियान चलाया गया. इसके मद्देनजर करीब 125 फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया, जो करीब 4 लाख वर्ग मीटर में सभी बने हुए थे, जिस जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है, उसकी कीमत करीब 14 सौ करोड़ रुपये बताई जा रही है.
प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून त्रिवेदी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. कुछ फार्म हाउस अभी रह गए हैं, जिनको अभी ध्वस्त नहीं किया गया है. जल्द ही उनके खिलाफ भी ध्वस्तीकरण का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा और क्षेत्र में जितने भी अवैध रूप से फार्म हाउस उन्हें ध्वस्त किया जाएगा.