नई दिल्ली/नोएडा: चुनावी महासंग्राम में देखा जाए तो सभी पार्टियां अपने अलग-अलग दावे करने में लगी हुई हैं. हर कोई अपने दावे को मजबूत बताने में लगा हुआ है. आम जनता के बीच तमाम मुद्दे लेकर हर कोई पहुंच रहा है. गौतमबुद्ध नगर जनपद में देखा जाए, तो सभी पार्टियों के करीब-करीब एक ही मुद्दे हैं. ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनवीर भाटी का कहना है कि बहनजी ने जिस तरह से जिले को विकास दिया, देश ही नहीं दुनिया में भी यहां का नाम किया, उसे 10 सालों में दोनों पार्टियों ने खत्म करने का प्रयास किया है. साथ ही जिले का नाम दोनों पार्टियों ने गिराने का काम किया है.
बहुजन समाज पार्टी से ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मनवीर भाटी का कहना है कि जनता का पैसा पिछली सरकार ने सैफई में लगाने का काम किया. वहीं, हमें पिछली सरकार ने लूटा भी और अपमान भी किया. वैसे ही वर्तमान सरकार ने गुर्जरों के सम्राट की मूर्ति पर कालिख पोत कर अपमान करने का काम किया है. यहां के लोग सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें: दादरी विधानसभा क्षेत्र में आप की संवाद बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने की शिरकत
बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी का कहना है कि युवाओं को रोजगार, किसानों की समस्या और बिल्डरों और प्राधिकरण की सांठगांठ से जो लोगो को ठगा गया है. वे मुद्दे तो रहेंगे साथ ही जिस प्रकार गुर्जरों का अपमान किया है, वे उनके लिए इस बार चुनाव में मुद्दे रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले सरकार ने पंचायत चुनाव समाप्त कर जनता के साथ अन्याय करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार हो या वर्तमान सरकार कोई एक मुद्दा नहीं है, जिसे बताया जाए तमाम मुद्दे हैं. सरकार उन्हें यहां के लोगों के साथ छल किया है. उन्हें धोखा देने का काम किया है. यहां के लोगों के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. यहां चुनाव सत्त्ता के लिए नहीं बल्कि हक की लड़ाई के लिए लड़ा जा रहा है, जिसमें हमारी जीत जरूर होगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप