नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-20 के सामुदायिक केंद्र में ब्राह्मण समाज ने बैठक की. ब्राह्मण समाज में बीजेपी के संकटमोचन अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी और मौन रखा. साथ ही युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.
बता दें बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया. ब्राह्मण समाज ने नोएडा अथॉरिटी से जमीन की मांग पर बीते रविवार को चर्चा की. वहीं जमीन की मांग को लेकर संगठन के लोगों में गुस्सा दिखाई दिया. ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने बताया कि बैठक में बीजेपी नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई और इस साल होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर चर्चा की गई है.
'ब्राह्मणों को जोड़ने की जरूरत'
सुधाकर तिवारी ने बताया कि एक जाति व संरचना पूरे समाज में चल रही है, ऐसे में ब्राह्मण समाज को भी महसूस हुआ कि अब उन्हें संगठित होने की जरूरत है. जो समाज कई हजारों सालों से इकट्ठा होने का संदेश देता था आज वही कुछ लोगों की वजह से अलग-थलग हुआ है. देश की संरचना और विकास में ब्राह्मणों का अहम योगदान रहा है.