नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में शराब माफिया जनता और सरकार की आंखों में धूल झोंकते आए नजर. शराब की दुकानों में जनता की भीड़ को उमड़ते देख इन माफियाओं ने जनता से ओवर रेट लेने शुरू कर दिए, जिसकी पूरी सच्चाई ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद की.
वीडियो में नोएडा के शराब के ठेके नजर आ रहें हैं और दुकान के अंदर शराब विक्रेता हैं, जो इस लॉकडाउन में भी मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन-3 में जब शराब के ठेके खोलने के आदेश दिए गए थे. उस समय कुछ दुकानों पर बिरयर के रेट 10 रुपए ज्यादा लिए जा रहे थे.
जिसकी जानकारी आबकारी अधकारियों को भी हुई थी और आबकारी विभाग ने उन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. इन शराब माफियाों पर आबकारी विभाग के अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि किसी भी दुकान पर ओवर रेट बियर नहीं बेचने दी जाएगी. अगर कोई शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.