नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में BJP अध्यक्ष पद के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. नोएडा महानगर अध्यक्ष ने अपने 3 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने है. महानगर अध्यक्ष बनने के लिए पार्टी में लंबे वक्त से सक्रिय कई नेता अपना दमखम आजमा रहे हैं.
'ये है चुनाव प्रक्रिया'
नोएडा महानगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के 6 मंडल है. मंडल अध्यक्ष के अलावा एक चुना गया प्रतिनिधि भी वोटिंग में हिस्सा लेता है. ऐसे में कुल 12 सदस्य मिलकर भाजपा महानगर अध्यक्ष का चुनाव करते हैं.
संगठन चाहे तो निर्विरोध चुनाव भी हो सकते हैं लेकिन इसके लिए मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह की सहमति होनी जरूरी है.
अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नेता शामिल
अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नेता है बता दे महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा के अलावा नोएडा से मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, प्रदेश सचिव किसान मोर्चा महेश अवाना, जिला महामंत्री चंदीराम यादव और यदुवीर चौहान हैं.