नई दिल्ली/नोएडा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के बाद नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह स्टेडियम में ही बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे. ये तस्वीर थोड़ी अलग है क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई नेता मैदान पर चौके-छक्के लगाता दिखे.
हालांकि, इस दौरान पंकज सिंह को जिसने भी क्रिकेट खेलते देखा, उसने पंकज सिंह को एक परफेक्ट खिलाड़ी बताया. वहीं बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद विधायक पंकज सिंह ने कहा कि योग करने के बाद यहां से जा रहा था, तभी बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो खुद को रोक नहीं पाया. उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी चीज है जो लोगों को जोड़ने का काम करती है.
![BJP Noida MLA Pankaj singh Play cricket with children in stadium](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-noida-mlapankajsinghplaycricket_21062019131313_2106f_1561102993_675.jpg)
क्रिकेटर बनने की ख्वाहिश
विधायक पंकज सिंह ने बताया कि ख्वाहिश तो बहुत थी लेकिन स्पोर्ट्स में आज भी बैडमिंटन, क्रिकेट को लेकर खास दिलचस्पी है. जब मौका मिल जाता है तो मैदान पर चौका लगा लेते हैं.