नई दिल्ली/नोएडा: सोमवार को बीजेपी राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव नोएडा के सेक्टर- 30 जिला अस्पताल पहुंचे. वह कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण का हिस्सा बन रहे लोगों से व्यवस्था को लेकर बातचीत भी की. जीवीएल नरसिम्हा राव अपनी पत्नी और मदर-इन-लॉ के साथ पहुंचे थे. सांसद के परिवारजनों ने भी टीकाकरण में हिस्सा लिया है. सांसद ने जिला अस्पताल की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था प्राइवेट अस्पतालों की तरह है.
ये भी पढ़ें : बढ़ते कोरोना को देखते हुए बुलाई गई DDMA की बैठक, हो सकते हैं महत्वपूर्ण निर्णय
सांसद की पत्नी और सास ने लगवाया कोरोना टीका
राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी और मदर-इन-लॉ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे हैं. यहां पर कोरोना की पहली डोज़ लगाई गई है. उन्होंने जिला अस्पताल की तारीफ करते हुए बताया कि यहां की स्थिति प्राइवेट अस्पतालों के बराबर है. सांसद ने कहा कि लापरवाही की कोई भी जगह नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी का अनुपालन देशवासियों को जनहित में करना होगा. देश की जनता में भय के साथ जागरूकता भी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : कोरोना से बढ़ी चिंता, राज्य सभा सांसद ने नायडू को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन स्थगन की अपील
बीजेपी के कोरोना टीका कैम्प पर राजनीति
वहीं, जिला अस्पताल में लगा बीजेपी का कोरोना टीका कैंप पर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि टीकाकरण में भी बीजेपी राजनीति कर रही है. वहीं इसी सवाल पर सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा में विश्वास करती है, सेवा ही पार्टी है. उन्होंने कहा कि इस तरीके के आरोप निराधार है.