ETV Bharat / city

सफाई कर्मियों के समर्थन में उतरे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद सफाई कर्मियों के समर्थन में उतर आए हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर जातिवाद के तले काम करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सफाई कर्मियों की मांगे पूरी नहीं की गईं तो 24 सितबंर को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:15 PM IST

chandra shekhar azad
सफाई कर्मियों के समर्थन में उतरे भीम आर्मी चीफ.

दिल्ली/नोएडा: पिछले पांच दिन से चल रहे सफाई कर्मियों के धरना प्रदर्शन में शनिवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने इनका समर्थन किया. इस दौरान आजाद ने अधिकारियों पर जातिवाद के तले काम करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी में बनती है तो इन सभी लोगों की मांगे पूरी होंगी. फिलहाल इन लोगों की प्राधिकाण के द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 24 सितंबर को भारी तादात में लोग सड़कों पर उतरकर पुरजोर तरीके से प्रदर्शन करेगें.

सफाई कर्मियों के साथ धरने पर बैठे भीम आर्मी चीफ

सफाई कर्मियों के समर्थन में उतरे भीम आर्मी चीफ.

धरने पर बैठे ये सफाई कर्मी नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ठेकेदारों के अंदर रखे गए हैं. वैसे तो पूरे नोएडा शहर में करीब 5 हजार सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, लेकिन सालों से ये अपनी मूलभूत सुविधाओं और ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर व प्राधिकरण के बाहर अपनी आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन बीते 5 दिनों में इनके सामने काफी कुछ आया है. सबसे पहले इनके साथियों के खिलाफ प्राधिकरण ने मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

chandra shekhar azad
धरने पर बैठे सफाई कर्मी

वहीं दूसरी तरफ इनके साथी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी को लेकर इनके अंदर भारी आक्रोश पैदा हुआ और ये शुक्रवार को 12 स्थित शिमला पार्क में धरने के लिए बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने इन पर जमकर लाठियां बरसाईं और उसी के चलते शनिवार यानी आज फिर ये सभी सफाईकर्मी प्राधिकरण के गेट के सामने बैठ गए, जिनका समर्थन करने चंद्र शेखर आजाद पंहुचे और इनको अपनी पार्टी का समर्थन दिया.

चंद्रशेखर का कहना

भीम आर्मी चीफ एवं आजाद सामाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि प्राधिकरण इन सफाई कर्मियों के साथ हमेशा से भेदभाव तरीका अपनाती आई है. प्राधिकरण के अधिकारी जातिवाद के तले काम कर रहे हैं. अगर इन लोगों की मांगे पूरी नहीं हुईं तो आगामी 24 सितंबर को हम सड़कों पर उतरेगें और प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली/नोएडा: पिछले पांच दिन से चल रहे सफाई कर्मियों के धरना प्रदर्शन में शनिवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने इनका समर्थन किया. इस दौरान आजाद ने अधिकारियों पर जातिवाद के तले काम करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी में बनती है तो इन सभी लोगों की मांगे पूरी होंगी. फिलहाल इन लोगों की प्राधिकाण के द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 24 सितंबर को भारी तादात में लोग सड़कों पर उतरकर पुरजोर तरीके से प्रदर्शन करेगें.

सफाई कर्मियों के साथ धरने पर बैठे भीम आर्मी चीफ

सफाई कर्मियों के समर्थन में उतरे भीम आर्मी चीफ.

धरने पर बैठे ये सफाई कर्मी नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ठेकेदारों के अंदर रखे गए हैं. वैसे तो पूरे नोएडा शहर में करीब 5 हजार सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, लेकिन सालों से ये अपनी मूलभूत सुविधाओं और ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर व प्राधिकरण के बाहर अपनी आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन बीते 5 दिनों में इनके सामने काफी कुछ आया है. सबसे पहले इनके साथियों के खिलाफ प्राधिकरण ने मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

chandra shekhar azad
धरने पर बैठे सफाई कर्मी

वहीं दूसरी तरफ इनके साथी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी को लेकर इनके अंदर भारी आक्रोश पैदा हुआ और ये शुक्रवार को 12 स्थित शिमला पार्क में धरने के लिए बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने इन पर जमकर लाठियां बरसाईं और उसी के चलते शनिवार यानी आज फिर ये सभी सफाईकर्मी प्राधिकरण के गेट के सामने बैठ गए, जिनका समर्थन करने चंद्र शेखर आजाद पंहुचे और इनको अपनी पार्टी का समर्थन दिया.

चंद्रशेखर का कहना

भीम आर्मी चीफ एवं आजाद सामाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि प्राधिकरण इन सफाई कर्मियों के साथ हमेशा से भेदभाव तरीका अपनाती आई है. प्राधिकरण के अधिकारी जातिवाद के तले काम कर रहे हैं. अगर इन लोगों की मांगे पूरी नहीं हुईं तो आगामी 24 सितंबर को हम सड़कों पर उतरेगें और प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.