नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत (Bhartiya Kisan Union Tikait) ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे और जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने जमकर हल्ला बोला.
भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर वह तीनों प्राधिकरण के प्रधान से लंबे समय से वार्ता करते आए हैं, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन मिलता है. तीनों प्राधिकरण के खिलाफ एक महापंचायत का ऐलान किया गया और धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्राधिकरण की नीतियों से प्रभावित किसान इस महापंचायत में पहुंचे हैं और प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ेंः प्रदर्शन के दौरान काम रुकवाने पर एक दर्जन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
400 पुलिसकर्मी किये गए तैनातः किसानों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर किसान धरना स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए. इस दौरान 400 पुलिसकर्मियों को इस महापंचायत में तैनात किया गया.