ETV Bharat / city

तीनों प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया प्रदर्शन, दिल्ली कूच का किया आह्वान

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत (Bhartiya Kisan Union Tikait) ने जमकर प्रदर्शन किया. इनका आरोप था कि प्राधिकरण द्वारा किसानों को अभी तक 64% बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया गया है. इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है, लेकिन हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत (Bhartiya Kisan Union Tikait) ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे और जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने जमकर हल्ला बोला.

भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर वह तीनों प्राधिकरण के प्रधान से लंबे समय से वार्ता करते आए हैं, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन मिलता है. तीनों प्राधिकरण के खिलाफ एक महापंचायत का ऐलान किया गया और धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्राधिकरण की नीतियों से प्रभावित किसान इस महापंचायत में पहुंचे हैं और प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया प्रदर्शन
पवन खटाना ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा किसानों को अभी तक 64% बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया गया है. इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है, लेकिन हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं. वहीं, छह प्रतिशत आवासीय भूखंड भी किसानों के नहीं दिए गए हैं. साथ ही जेवर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों का उचित मुआवजा नहीं मिला है. इन सभी मांगों को लेकर तीनों प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोर्ड प्रदर्शन किया गया.
मांगे नहीं मानी तो करेंगे दिल्ली कूचः पवन खटाना ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वह या तो दिल्ली कूच करेंगे या लखनऊ कूच करेंगे. अब प्राधिकरण के आश्वासन से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए. वरना भारतीय किसान यूनियन टिकैत एक बड़ा आंदोलन करेगी.



ये भी पढ़ेंः प्रदर्शन के दौरान काम रुकवाने पर एक दर्जन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

400 पुलिसकर्मी किये गए तैनातः किसानों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर किसान धरना स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए. इस दौरान 400 पुलिसकर्मियों को इस महापंचायत में तैनात किया गया.

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत (Bhartiya Kisan Union Tikait) ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे और जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने जमकर हल्ला बोला.

भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं को लेकर वह तीनों प्राधिकरण के प्रधान से लंबे समय से वार्ता करते आए हैं, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन मिलता है. तीनों प्राधिकरण के खिलाफ एक महापंचायत का ऐलान किया गया और धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्राधिकरण की नीतियों से प्रभावित किसान इस महापंचायत में पहुंचे हैं और प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया प्रदर्शन
पवन खटाना ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा किसानों को अभी तक 64% बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया गया है. इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है, लेकिन हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं. वहीं, छह प्रतिशत आवासीय भूखंड भी किसानों के नहीं दिए गए हैं. साथ ही जेवर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों का उचित मुआवजा नहीं मिला है. इन सभी मांगों को लेकर तीनों प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोर्ड प्रदर्शन किया गया.
मांगे नहीं मानी तो करेंगे दिल्ली कूचः पवन खटाना ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वह या तो दिल्ली कूच करेंगे या लखनऊ कूच करेंगे. अब प्राधिकरण के आश्वासन से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए. वरना भारतीय किसान यूनियन टिकैत एक बड़ा आंदोलन करेगी.



ये भी पढ़ेंः प्रदर्शन के दौरान काम रुकवाने पर एक दर्जन किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

400 पुलिसकर्मी किये गए तैनातः किसानों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर किसान धरना स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए. इस दौरान 400 पुलिसकर्मियों को इस महापंचायत में तैनात किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.