नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर संगठन के कार्यकर्ता यमुना प्राधिकरण पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को पहले से तैनात किया गया था. हालांकि, पुलिस और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मनाने और आश्वासन के बाद किसानों के धरने को करीब 3 घंटे बाद समाप्त करा दिया.
ये भी पढ़ें : यमुना प्राधिकरण की नई स्किम, लीज रेंट और 64% पैसा देकर घर अपने नाम कराएं
भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि वह किसानों की समस्याओं को लेकर सीईओ रविंद्र कुमार के पास पहुंचे थे, जहां पर उनको अपमानित किया गया. उन्होंने ओएसडी शैलेंद्र भाटिया पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों की तरफ से माफी नहीं मांगी जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
जल्द से जल्द दिया जाए 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा
अमन ठाकुर ने आगे कहा कि यमुना प्राधिकरण की तरफ से जिन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है, उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. साथ ही किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा भी जल्द से जल्द दिया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप