ETV Bharat / city

भारत बंद का गौतमबुद्ध नगर में नहीं दिखा खास असर - noida

वहीं भारत बंद के दौरान पूरे जिले में कहीं पर भी भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया. कंपनियों से लेकर सड़कें सभी सामान्य रहे, कंपनियां खुली रही और सड़को पर गाड़ियां दौड़ती रही. बंद का किसी भी तरह का नहीं रहा असर.

Bharat Bandh did not show much effect in Gautam Buddha Nagar
भारत बंद
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आज ट्रेड यूनियन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसमें 11 सूत्री मांगों को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 16 जगहों से जुलूस निकाले गए थे. नोएडा में जहां प्राधिकरण पर जुलूस समाप्त हुआ. वहीं ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी कार्यालय पर ये जुलूस समाप्त हुआ.

भारत बंद का गौतमबुद्ध नगर में नही दिखा असर

वहीं भारत बंद के दौरान पूरे जिले में कहीं पर भी भारत बंद का ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. कंपनियों से लेकर सड़कें सामान्य ही रहे, कंपनियां खुली रही और सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती रही.

कहां हुआ समापन

श्रमिक नेताओं ने जिले में करीब 16 स्थानों पर जुलूस निकाले. नोएडा से निकालने वाले जुलूस शांतिपूर्ण से निकले, इसका समापन नोएडा प्राधिकरण पर हुआ. जबकि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों से जुलूस निकाले गए, जिसका समापन जिलाधिकारी कार्यालय पर हुआ, बता दें कि 2013 में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने जिले भर में काफी उत्पात मचाया था, कई उद्योग केंद्रों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की थी. इसलिए इस बार प्रशासन ज्यादा चौकस नजर आया.

नई दिल्ली/नोएडा: आज ट्रेड यूनियन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसमें 11 सूत्री मांगों को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 16 जगहों से जुलूस निकाले गए थे. नोएडा में जहां प्राधिकरण पर जुलूस समाप्त हुआ. वहीं ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी कार्यालय पर ये जुलूस समाप्त हुआ.

भारत बंद का गौतमबुद्ध नगर में नही दिखा असर

वहीं भारत बंद के दौरान पूरे जिले में कहीं पर भी भारत बंद का ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. कंपनियों से लेकर सड़कें सामान्य ही रहे, कंपनियां खुली रही और सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती रही.

कहां हुआ समापन

श्रमिक नेताओं ने जिले में करीब 16 स्थानों पर जुलूस निकाले. नोएडा से निकालने वाले जुलूस शांतिपूर्ण से निकले, इसका समापन नोएडा प्राधिकरण पर हुआ. जबकि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों से जुलूस निकाले गए, जिसका समापन जिलाधिकारी कार्यालय पर हुआ, बता दें कि 2013 में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने जिले भर में काफी उत्पात मचाया था, कई उद्योग केंद्रों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की थी. इसलिए इस बार प्रशासन ज्यादा चौकस नजर आया.

Intro:नोएडा---
आज ट्रेड यूनियन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था । जिसमें 11 सूत्री मांगों को लेकर गौतम बुध नगर जिले में करीब 16 जगहों से जुलूस निकाले गए । नोएडा में जहां प्राधिकरण पर जुलूस समाप्त हुआ । वहीं ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ। ट्रेड यूनियन द्वारा भारत बंद की बात जहां कही गई थी। वहीं पूरे जिले में कहीं पर भी भारत बंद का असर नहीं दिखाई दिया। कंपनियों से लेकर सड़कें सभी सामान्य रहे ।कंपनियां खुली रही और सड़को पर गाड़ियां दौड़ती रही। बंद का किसी भी तरह सर नहीं रहा।Body:बंद: नही दिखा असर--
लहराते झंडे और नारो के बीच आज जिले में 16 स्थानो से श्रमिक संगठनो के पदाधिकारियो के नेतृत्वमें सुबह से गौतम बुध्द नगर में श्रमिक सड़को पर उतरे है, जलूस निकाल भारत बंद को सफल बनाने में जुटे रहे। केंद्र और प्रदेश सरकार की मजदूर, किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से देशव्यापी हड़ताल की पर हड़ताल का जिले में कोई खास असर देखने को नही मिला। कंपनी से लेकर दुकान और यातायात रोज की तरह सामान्य रहा।
पूरे जिले में कही पर कोई बंद का असर नही दिखा। कुछ कंपनी मालिको ने एतिहातन कंपनियां बंद कर दी थी पर सामान्यतः सभी खुली रही। प्रदर्शन करने वालो ने 11 मांगे रखी थी।

बाइट: पूनम देवी (उपाध्यक्ष सीटू)

बाइट : मनोज कुमार (प्रदर्शनकारी )






Conclusion:कहा हुआ समापन--
श्रमिक नेताओं ने जिले में करीब 16 स्थानों पर जुलूस निकाल रहे। नोएडा से निकालने वाले जुलूस शांतिपूर्ण से निकाला। इसका समापन नोएडा प्राधिकरण पर होगा हुआ ।जबकि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों से जुलूस निकाले गए। जिसका समापन जिलाधिकारी कार्यालय पर हुआ। आप को बता देकि 2013 में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने जिले भर में काफी उत्पात मचाया था। कई उद्योग केंद्रों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की थी। इस बार प्रशासन ज्यादा चौकस नजर आया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.