नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में जिला मुख्यालय से एक वीडियो जारी किया गया. इसमें सहायक मलेरिया अधिकारी श्रुति ने बताया कि इस मौसम में मलेरिया बुखार ज्यादा होता है. उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक अपने आसपास पानी जमा ना होने दें.
वीडियो में उन्होंने बताया कि जमा हुए साफ पानी में ही मच्छर पनपते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि साफ सफाई रखी जाए, ताकि डेंगू-मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से बचा जा सके.
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा और उनके सहयोगी अधिकारियों की टीम विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है.
इस संबंध में मलेरिया विभाग ने एक आकर्षक जागरूकता वीडियो तैयार किया है. इसे डीएम वॉर रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है.