नई दिल्ली/नोएडा: 5 फरवरी से शुरू हुए ऑटो एक्सपो का आज चौथा दिन है. ऑटो एक्सपो देखने के लिए आ रहे लोगों को आज खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो देखने आ रहे लोगों का आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक किए और अब जब मोबाइल पर आए मैसेज को टिकट विंडो पर दिखा रहे तो उनका कहना है कि वह पहले इसकी फोटो कॉपी निकलवा कर लाए, जिसके बाद ही उनको ऑनलाइन बुक किए गए टिकट पर पास दिया जा सकेगा. इससे नाराज होकर लोगों ने गेट नंबर 1 पर काफी हंगामा किया.
आयोजकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही लोगों की शिकायत को दूर कर मामले को शांत किया. बता दें कि शनिवार का दिन छुट्टी का दिन होता है जिसको देखकर आज ऑटो एक्सपो में भारी संख्या में भीड़ आई है. ऑटो एक्सपो देखने आ रहे हैं.
लोगों का आरोप है कि आयोजकों की तरफ से ऑटो एक्सपो में घुसने के लिए सही इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके कारण साथ में आ रहे बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गेट नंबर एक पर हुए हंगामे के बाद आयोजकों ने उनकी समस्या को हल करते हुए उनको शांत किया और सभी की एंट्री कराई.