नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोज़र चला जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया है. नोएडा प्राधिकरण के अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध रूप से नर्सरी संचालित की जा रही थी, जिस पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए खाली कराया है. 8,500 वर्ग मीटर पर नर्सरी संचालित थी, जिसकी कीमत 51 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: भारत बंद के चलते पटरियों पर बैठे किसान, रेल यातायात प्रभावित
8,500 वर्ग मीटर जमीन कराई खाली
सेक्टर 78 सेक्टर 79 में अवैध रूप से नर्सरी के नाम से अस्थाई रूप से कब्जा किया गया, गांव बरौला, सोरखा, जाहिदाबाद,सलारपुर खादर कि नोएडा प्राधिकरण के अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से लगभग 8,500 वर्ग मीटर पर नर्सरी संचालित थी, जिसे नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-6, भूलेख विभाग की संयुक्त टीम और नोएडा पुलिसबल द्वारा अवैध रूप से संचालित नर्सरी को ध्वस्त करते हुए खाली कराया गया है.
ये भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामला: केंद्रीय मंत्री ने की शिकायत, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
51 करोड़ की जमीन कब्ज़ा मुक्त
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में ऐसे अनाधिकृत निर्माणों को न केवल पुलिस बल पूर्वक बहुत करवा कर कार्रवाई की जाए, बल्कि संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की मौजूद कीमत 51 करोड़ रुपये आंकी गई है.