नई दिल्ली : दिल्ली के मूलचंद से आश्रम होते हुए नोएडा के सेक्टर 16a स्थित फिल्म सिटी नवंबर के बाद आना आसान हो जाएगा. क्योंकि आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर का काम बहुत तेजी से चल रहा है. अब तक लगभग 80 प्रतिसत काम पूरा हो चुका है. फ्लाईओवर बनने का काम नवंबर में पूरा हो जाएगा. दिन में ट्रैफिक की समस्या अत्यधिक होने के कारण काम नंबर में पूरा होगा. इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद दिल्ली के मूलचंद से लेकर नोएडा के फिल्म सिटी तक बिना किसी रोक-टोक के लोग आसानी से आ सकते हैं. नौ किलोमीटर के सफर में रेड लाइट नहीं होगी. सिग्नल फ्री फ्लाईओवर बनाया जा रहा है.
आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर को बनाने के लिए स्टील गार्डर और आरसीसी डेक स्लैप का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए 27 पिलर कैप तैयार अभी करना है, अभी करीब 20/ 22 पिलर कैप तैयार हो चुके हैं. आरसीसी डेक स्लैप पर स्टील के गार्डर रखकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. फ्लाईओवर का काम नवंबर से पूर्व ही पूरा होना था, पर अब नवंबर में पूरा होगा. बताया जा रहा है कि दिन में अत्यधिक ट्रैफिक होने के चलते स्टील गार्डर को रखने में समस्या आ रही है.
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के मूलचंद से लेकर नोएडा के फिल्म सिटी तक जाएगा, जिसका नाम आश्रम एक्सटेंशन फ्लावर नाम रखा गया है. इस फ्लाईओवर पर कहीं भी रेड लाइट नहीं होगी. लोगों को डीएनडी से जल्द नोएडा पहुंचने में यह फ्लाईओवर कारगर साबित होगा. वहीं डीएनडी पर पड़ने वाले हैवी ट्रैफिक से भी लोगों को निजात मिलेगी.