नई दिल्ली/नोएडा: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने 96.4 फीसदी अंकों से 12वीं पास की है. सीएम केजरीवाल के बेटे नोएडा के डीपीएस स्कूल में पढ़ते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उनके बेटे ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि भगवान और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं कि मेरे बेटे ने 96.4 प्रतिशत के साथ सीबीएसई 12वीं की परीक्षा पास कर ली है.
लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें कि सीबीएसई ने साल 2019 के 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया. वहीं केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें उसने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.