ETV Bharat / city

जलाभिषेक के बाद लौट रहे कांवड़ियों के लिए लंगर की व्यवस्था, देखें ग्राउंड रिपोर्ट - Noida Kanwar Yatra

नोएडा के डीएनडी के पास एक संस्था द्वारा लंगर लगाया गया है. यहां सैकड़ों की संख्या में कावड़िए रुक कर विश्राम कर रहे हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

जारी है कांवड़ यात्रा
जारी है कांवड़ यात्रा
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार से जल लेने वाले कांवड़ियों की भीड़ नोएडा में देखी जा रही है. लंगरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. नोएडा के डीएनडी के पास एक संस्था द्वारा लंगर लगाया गया है. यहां सैकड़ों की संख्या में कावड़िए रुक कर विश्राम कर रहे हैं.

एनसीआर से ज्यादातर लोग नोएडा से होकर गुजर रहे हैं. हरिद्वार से जल लेकर चलने वाले कावड़िए अब धीरे-धीरे वापस होना शुरू हो गए हैं. जल लेकर चलने वाले कांवड़िए बीच-बीच में पड़ने वाले लंगरों पर रुक कर विश्राम और भोजन कर रहे हैं.

ग्राउंड रिपोर्ट

कांवड़ियों ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मथुरा, दिल्ली, गुरुग्राम सहित तमाम जगहों के कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर वापस होना शुरू हो गए हैं. लंगर के आसपास यह भी देखा गया कि कांवड़िए अपने कांवड़ को दुल्हन की तरह सजा रखे हैं, जिस पर दोनों तरफ जल तमाम पात्रों में बाध कर टांगे हुए हैं.

हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों ने बताया कि वह पैदल हरियाणा और राजस्थान से हरिद्वार उत्तराखंड जल लेने गए थे. पैदल ही वहां से जल लेकर वापस आ रहे हैं और अपने घर के पास निर्धारित शिवालिक स्थान पर जलाभिषेक निर्धारित तिथि को करेंगे. लंगर का आयोजन करने वाले आयोजक का कहना है कि हजारों लोगों के रुकने और खाने-पीने तक की व्यवस्था की गई है. पूरे दिन सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए आ रहे हैं और लंगर में भंडारा लेकर आराम करते हैं. इसके बाद अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करते हैं.

इसे भी पढे़ं: कांवड़ यात्रा के दौरान हो कोई भी परेशानी तो इन नंबर पर करें सम्पर्क, तुरंत मिलेगी सहायता

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार से जल लेने वाले कांवड़ियों की भीड़ नोएडा में देखी जा रही है. लंगरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. नोएडा के डीएनडी के पास एक संस्था द्वारा लंगर लगाया गया है. यहां सैकड़ों की संख्या में कावड़िए रुक कर विश्राम कर रहे हैं.

एनसीआर से ज्यादातर लोग नोएडा से होकर गुजर रहे हैं. हरिद्वार से जल लेकर चलने वाले कावड़िए अब धीरे-धीरे वापस होना शुरू हो गए हैं. जल लेकर चलने वाले कांवड़िए बीच-बीच में पड़ने वाले लंगरों पर रुक कर विश्राम और भोजन कर रहे हैं.

ग्राउंड रिपोर्ट

कांवड़ियों ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मथुरा, दिल्ली, गुरुग्राम सहित तमाम जगहों के कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर वापस होना शुरू हो गए हैं. लंगर के आसपास यह भी देखा गया कि कांवड़िए अपने कांवड़ को दुल्हन की तरह सजा रखे हैं, जिस पर दोनों तरफ जल तमाम पात्रों में बाध कर टांगे हुए हैं.

हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों ने बताया कि वह पैदल हरियाणा और राजस्थान से हरिद्वार उत्तराखंड जल लेने गए थे. पैदल ही वहां से जल लेकर वापस आ रहे हैं और अपने घर के पास निर्धारित शिवालिक स्थान पर जलाभिषेक निर्धारित तिथि को करेंगे. लंगर का आयोजन करने वाले आयोजक का कहना है कि हजारों लोगों के रुकने और खाने-पीने तक की व्यवस्था की गई है. पूरे दिन सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए आ रहे हैं और लंगर में भंडारा लेकर आराम करते हैं. इसके बाद अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करते हैं.

इसे भी पढे़ं: कांवड़ यात्रा के दौरान हो कोई भी परेशानी तो इन नंबर पर करें सम्पर्क, तुरंत मिलेगी सहायता

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.