नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संक्रमण को गौतमबुद्ध नगर जिले में रोकने के उद्देश्य से दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रैंडम एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली से नोएडा एंट्री प्वाइंट न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन और बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर गौतमबुद्ध नगर पर स्वास्थ्य विभाग में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए. दोनों मेट्रो स्टेशन पर 178 लोगों के टेस्ट किए गए.
क्रॉस बॉर्डर संक्रमण रोकने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एंटीजन रैपिड टेस्टिंग की जा रही है. बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 94 व्यक्तियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई, जिसमें 6 लोग पॉजिटिव मिले. वहीं न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर 84 व्यक्तियों की रैंडम टेस्टिंग की गई, जिसमें तीन व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. गौतम बुध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतर विभिन्न स्तर पर जिला प्रशासन कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है.
टारगेट ग्रुप्स की टेस्टिंग का प्लान
जिला प्रशासन संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में बुधवार को डीएनडी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई. वहीं गुरुवार के दिन मेट्रो स्टेशन पर इंतजाम टेस्टिंग की गई. संक्रमण की रोकथाम के लिए चरणबद्ध तरीके से जिला प्रशासन टेस्टिंग कर रहा है. कंटेनमेंट जोन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है और टारगेट ग्रुप्स की टेस्टिंग भी की जा रही है.