ETV Bharat / city

नोएडा: 6 महीने से PCR ड्राइवरों को नहीं मिली है तनख्वाह, IPS के घर का किया घेराव

नोएडा पुलिस के संविदा ड्राइवरों की छह महीने से लटकी तनख्वाह नहीं मिली है. SSP वादे से मुकरे तो घर घेर कर प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: छह महीने से तनख्वाह न मिलने से नोएडा पुलिस के PCR कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों PCR कर्मचारियों ने गौतम बुद्ध नगर SSP वैभव कृष्ण के घर का घेराव किया. नोएडा के सेक्टर 27 SSP आवास के बाहर PCR कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. PCR कर्मचारी तनख्वाह को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं.


SSP भी वादे करके पलटे

PCR ड्राइवरों ने बताया कि पिछले 6 महीने से हम लोगों को तनख्वाह नहीं मिली है. अभी घर का किराया देना है, बच्चों की पढ़ाई की फीस देनी है, खाना खाना है लेकिन ठेकेदार के कान में जूं ही नहीं रेंग रही. SSP वैभव कृष्ण ने वादा भी किया था कि चुनाव मतगणना के बाद तनख्वाह मिल जाएगी लेकिन वो अभी तक हुआ नहीं.


सभी कर्मचारी कांट्रेक्ट बेस पर

नोएडा अथॉरिटी के कांट्रेक्टर जयदीप हैं जो सिक्योरिटी सल्यूशन नाम की कंपनी चलाते हैं. उनके अंडर ये सभी PCR संविदा कर्मचारी काम करते हैं. नोएडा में 47 पीसीआर हैं जिस पर 129 संविदा ड्राइवर हैं.

कर्मचारियों का प्रदर्शन


कहाँ जाता है PF

PCR ड्राइवर ने बताया कि न तो PF कटता है, न ही ESI कार्ड है. जबकी सैलरी PF काटकर 9260 रुपये मिलती है. PF कहाँ जा रहा है? किसके पास है? इसकी कोई जानकारी नहीं है.

नई दिल्ली: छह महीने से तनख्वाह न मिलने से नोएडा पुलिस के PCR कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों PCR कर्मचारियों ने गौतम बुद्ध नगर SSP वैभव कृष्ण के घर का घेराव किया. नोएडा के सेक्टर 27 SSP आवास के बाहर PCR कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. PCR कर्मचारी तनख्वाह को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं.


SSP भी वादे करके पलटे

PCR ड्राइवरों ने बताया कि पिछले 6 महीने से हम लोगों को तनख्वाह नहीं मिली है. अभी घर का किराया देना है, बच्चों की पढ़ाई की फीस देनी है, खाना खाना है लेकिन ठेकेदार के कान में जूं ही नहीं रेंग रही. SSP वैभव कृष्ण ने वादा भी किया था कि चुनाव मतगणना के बाद तनख्वाह मिल जाएगी लेकिन वो अभी तक हुआ नहीं.


सभी कर्मचारी कांट्रेक्ट बेस पर

नोएडा अथॉरिटी के कांट्रेक्टर जयदीप हैं जो सिक्योरिटी सल्यूशन नाम की कंपनी चलाते हैं. उनके अंडर ये सभी PCR संविदा कर्मचारी काम करते हैं. नोएडा में 47 पीसीआर हैं जिस पर 129 संविदा ड्राइवर हैं.

कर्मचारियों का प्रदर्शन


कहाँ जाता है PF

PCR ड्राइवर ने बताया कि न तो PF कटता है, न ही ESI कार्ड है. जबकी सैलरी PF काटकर 9260 रुपये मिलती है. PF कहाँ जा रहा है? किसके पास है? इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Intro:नोएडा पुलिस की पीसीआर कर्मचारियों का हल्लाबोल, सैकड़ों पीसीआर कर्मचारियों ने किया गौतम बुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण के आवास का घेराव। नोएडा के सेक्टर 27 एसएसपी आवास के बाहर पीसीआर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन। 6 महीने से पीसीआर कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन। तनख्वा को लेकर पहले भी कर चुके हैं पीसीआर कर्मचारी प्रदर्शन।


Body:पीसीआर ड्राइवर ने बताया कि पिछले 6 महीने से तनख्वाह मिली नहीं मिली, घर का किराया देना है बच्चों की पढ़ाई की फीस देनी है खाना खाना है लेकिन ठेकेदार के कान में जूं नहीं रेंग रही। एसएसपी वैभव कृष्ण ने वादा किया था कि चुनाव मतगणना के बाद तनख्वाह मिल जाएगी लेकिन वो भी अभी तक नहीं हुआ।

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी के कांट्रेक्टर जयदीप है जो सिक्योरिटी सलूशन नाम की कंपनी चलाता है। उसी के अंडर ये सभी पीसीआर संविदा कर्मचारी काम करते हैं। नोएडा में 47 पीसीआर है जिस पर 129 संविदा ड्राइवर है।


Conclusion:पीसीआर ड्राइवर ने बताया कि ना तो PF कटता, ना ESI कार्ड है जबकी सैलरी 9260 रुपये मिलती है PF काटकर। PF कहाँ जा रहा किसी पास है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.