ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा पहुंचकर चुनावी रणनीति को धार देंगे अमित शाह

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 4:58 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा से ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय कैंपस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

greater noida news
ग्रेटर नोएडा चुनाव समाचार

नई दिल्ली/नोएडा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा से ग्रेटर नोएडा दौरा और ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय कैंपस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इससे पहले पुलिस विभाग के आला अधिकारी से लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. हर तरफ भाजपा के झंडे लगाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों में उत्साह भरने का प्रयास किया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में अमित शाह डोर टू डोर भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पूर्व प्रदेश स्तर के कई नेता आकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्रचार कर चुके हैं. भाजपा के बड़े चेहरे के रूप में अमित शाह पहली बार ग्रेटर नोएडा में डोर टू डोर प्रचार करेंगे. अमित शाह दोपहर तीन बजे के बाद ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. यहां 10 फरवरी को मतदान होगा.

नई दिल्ली/नोएडा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा से ग्रेटर नोएडा दौरा और ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय कैंपस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इससे पहले पुलिस विभाग के आला अधिकारी से लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. हर तरफ भाजपा के झंडे लगाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों में उत्साह भरने का प्रयास किया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में अमित शाह डोर टू डोर भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पूर्व प्रदेश स्तर के कई नेता आकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्रचार कर चुके हैं. भाजपा के बड़े चेहरे के रूप में अमित शाह पहली बार ग्रेटर नोएडा में डोर टू डोर प्रचार करेंगे. अमित शाह दोपहर तीन बजे के बाद ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. यहां 10 फरवरी को मतदान होगा.

ग्रेटर नोएडा चुनाव समाचार

ये भी पढ़ें : डोर-टू-डोर कैंपेन: गुलाब लेकर कमल पर मांगा वोट, डिप्टी सीएम के प्रचंड दावे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.